Ticker

6/recent/ticker-posts

डिजिटल भुगतान से रेल टिकिट जागरूकता हेतु पोस्टर का विमोचन व प्रदर्शन

डिजिटल भुगतान से रेल टिकिट जागरूकता हेतु पोस्टर का विमोचन व प्रदर्शन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
रेलवे स्टेशन अजमेर टिकिट घर पर क्यू आर स्कैनर से भुगतान कर टिकिट खरीदने हेतु यात्रियों को जागरूक करने के अभियान के तहत शनिवार को स्टेशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक विवेकानंद शर्मा द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया।

https://youtu.be/WE1NLpacsLU?si=UaY6Y6mcmNpVl2TY

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी के निर्देशानुसार व मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोनिका यादव के मार्गदर्शन में यात्रियों को क्यू आर स्कैनर से भुगतान के लिए प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम स्टेशन पर आयोजित किए जा रहे हैं, इसी के तहत आज पोस्टर विमोचन कर बुकिंग हॉल में लगाए गए हैं।

अजमेर स्टेशन की मुख्य बुकिंग, प्रथम श्रेणी गेट की प्लेट फार्म टिकिट खिड़की, द्वितीय द्वार बुकिंग तथा आरक्षण कार्यालय पर क्यू आर स्कैनर से डिजिटल भुगतान की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

इस अवसर पर मंडल वाणिज्य निरीक्षक सरोज कुमार व वाणिज्य अधीक्षक (बुकिंग) आर के सोनी सहित वाणिज्य अधीक्षक आरक्षण, मुख्य टिकिट निरीक्षक, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, बुकिंग कर्मचारी, फेसिलिटेटर आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ