Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब कुचामन सिटी द्वारा आयोजित क्वेस्ट सप्ताह के अंतर्गत रैली

नए लियो क्लब सुरभि की स्थापना

लायंस क्लब कुचामन सिटी द्वारा आयोजित क्वेस्ट सप्ताह के अंतर्गत रैली

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लायंस क्वेस्ट सप्ताह के अंतर्गत कुचामन सिटी में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। पहले कार्यक्रम में न्यू बस स्टैंड के पास स्थित ग्रोइंग इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों ने सामाजिक विकास एवं विद्यार्थियों के विकास जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रैली निकाली। इस रैली में लियो क्लब और लायंस क्लब दोनों के सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हुए। 

डिस्ट्रिक मीडिया कोर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि रैली का नेतृत्व लियो क्लब के अध्यक्ष भरत स्वामी,  सचिव ऋषभ जैन, कोषाध्यक्ष गौरांग सर्राफ और लियो डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष ऋषभ सोनी ने किया। विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम से लायंस क्वेस्ट के महत्व को उजागर किया और समाज के विकास में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया । दूसरे कार्यक्रम में एच पी काबरा गर्ल्स कॉलेज में नवगठित लियो क्लब सुरभि की स्थापना लॉयन्स के प्रान्तीय सचिव सुभाष रांवका की प्रेरणा से की गई। और लॉयन्स क्लब कुचामन सिटी स्टार की कोषाध्यक्ष एवं लियो कोर्डिनेटर लॉयन कृष्णा मंत्री द्वारा 101 छात्राओं को लियो पिन लगाकर औपचारिक रूप से लियो सदस्य बनाया गया। इस कार्यक्रम में प्रांतपाल लायन श्याम सुंदर मंत्री, लियो कॉर्डिनेटर लायन मनोहर पारीक, लियोक्लब सुरभि की कोर्डिनेटर लॉयन कृष्णा मंत्री, लियो क्लब सुरभि की अध्यक्ष लक्षिता पारीक, लियो क्लब के लियो डिस्ट् लियो बाबूलाल, लियो ध्रुव मंत्री उपस्थित रहे।

पिन वितरण के पश्चात छात्राओं ने लायंस क्वेस्ट पर एक रैली का आयोजन किया। रैली में "ईस्ट और वेस्ट, लायंस क्वेस्ट इज बेस्ट," "भारत माता की जय," और "हम सबने ठाना है, लायंस क्वेस्ट अपनाना है" जैसे नारों से गूंज उठी। 

प्रांतपाल श्याम सुंदर मंत्री और लियो क्लब के अध्यक्ष भरत स्वामी ने भी अपनी बुलंद आवाजों के साथ इन नारों को दोहराया, जिससे सभी में जोश और उत्साह का संचार हुआ। लियो डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष ऋषभ सोनी ने इस अवसर पर कहा कि लियो क्लब सुरभि का गठन युवतियों को नेतृत्व और सेवा के क्षेत्र में प्रेरित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि लियो क्लब का उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और युवाओं को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना है। Lलायंस क्लब कुचामन सिटी ने इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए लियो क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की उम्मीद जताई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ