Ticker

6/recent/ticker-posts

क्वेस्ट सेवा सप्ताह के तहत निकाली रैली

क्वेस्ट सेवा सप्ताह के तहत निकाली रैली

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
  क्वेस्ट सप्ताह के तहत लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा रैली निकाल कर सेवा और संस्कार के प्रति जागरूक किया गया । 

डिस्ट्रिक मीडिया कार्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि क्वेस्ट टीम द्वारा माकड़वाली रोड स्थित वृंदावन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ प्रांतीय कार्यक्रम सेवा एवम संस्कार की रैली निकाली गई । जिसमे बच्चो ने हाथो में संस्कार से संबंधित नारे लिखी तख्तियां हाथो में लेकर विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः स्कूल प्रांगण में समाप्त हुई । जहां बच्चो को संस्कार के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें देश का भविष्य बताया । लायंस क्वेस्ट की रीजन चेयरमैन लायन अंशु बंसल ने कहा कि आज के बच्चे अपसंस्कृति के शिकार हो रहे हैं । आधुनिकता की दौड़ में अपनो को भूलते जा रहे हैं । उन्होंने अभिभावकों एवम। शिक्षको से आहवान किया कि वे देश व समाज के हित में बच्चो में अच्छे संस्कार डाल कर सभ्य एवम सुसंस्कृत बनाएं। इस अवसर पर लायन प्रदीप बंसल की ओर से 50 किताबो का सेट विधार्थियों को प्रदान किया गया ।  

साथ ही क्वेस्ट सेवा सप्ताह के तहत विद्यार्थियों में प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई एवम विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में  क्लब अध्यक्ष लायन सी पी गुप्ता, संभागीय अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला, कोषाध्यक्ष लायन पी पी अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन राजकुमारी पाण्डे, पूर्व प्रांतपाल सुधीर सोगानी सहित अन्य मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ