अजमेर (अजमेर मुस्कान)। रेलवे द्वारा अजमेर-गंगापुर सिटी-अजमेर (सप्ताह में छः दिन) रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
1. गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी डेमु रेलसेवा दिनांक 16.09.24 से अजमेर से अपने निर्धारित समय 07.00 बजे रवाना होकर 14.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 14.25 बजे गंगापुर सिटी पहुॅचेगी।
2. गाड़ी संख्या 09606, गंगापुर सिटी- अजमेर डेमु रेलसेवा दिनांक 16.09.24 से गंगापुर सिटी से अपने निर्धारित समय 15.15 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 14.50 बजे रवाना होकर अपने निर्धारित समय 23.15 बजे अजमेर पहुॅचेगी।
0 टिप्पणियाँ