Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर मंडल पर राजभाषा पखवाड़ा-2024 : समापन एवं पुरस्‍कार वितरण समारोह का आयोजन

अजमेर मंडल पर राजभाषा पखवाड़ा-2024 : समापन एवं पुरस्‍कार वितरण समारोह का आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
मंडल पर 14 से 27 सितम्‍बर तक राजभाषा पखवाड़ा मनाया गया।  इस दौरान राजभाषा विभाग द्वारा मंडल पर अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे प्रश्‍नोत्‍तरी, हिंदी निबन्‍ध, टिप्‍पण व प्रारूप लेखन, हिंदी वाक् एवं कविता पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें मंडल कार्यालय एवं विभिन्‍न स्‍टेशनों से कर्मचारियों ने उत्‍साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही मंडल के कर्मचारियों हेतु तीन दिवसीय ऑनलाइन दैनिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से लगभग 300 कर्मचारियों ने भाग लिया।इस दौरान कर्मचारियों के लिए गूगल वॉयस टाइपिंग, टेबल ट्रेनिंग एवं हिंदी कार्यशाला का आयोजन भी किया गया।  

शुक्रवार को पखवाड़ा-2024 का समापन एवं पुरस्‍कार वितरण समारोह मंडल कार्यालय के सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक महोदय की अध्‍यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्‍न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे एवं हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने वाले लगभग 85 अधिकारियों व कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं नकद पुरस्‍कार से पुरस्‍कृत किया गया। इस अवसर पर वर्ष 2023-24 के दौरान सरकारी कामकाज में हिंदी का सर्वाधिक व सराहनीय प्रयोग करने के लिए ‘महाप्रबंधक व्‍यक्तिगत नकद पुरस्‍कार’ से पुरस्‍कृत मंडल के वरिष्‍ठ मंडल चिकित्‍सा अधिकारी डॉ. मुकेश बागड़ी को भी मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सम्‍मानित किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक सहित मंडल के शाखाधिकारी उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ