Ticker

6/recent/ticker-posts

बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों को शीघ्र सुधारें अधिकारी : जिला कलेक्टर

बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों को शीघ्र सुधारें अधिकारी : जिला कलेक्टर

श्री नगर पंचायत समिति की ढाल ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल सम्पन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों के सुधार का काम शीघ्र शुरू करवाया जाए। इसी तरह पानी, बिजली व अतिक्रमण से सम्बन्धित समस्याओं का भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण हो।

जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने शनिवार को श्रीनगर पंचायत समिति की ढाल ग्राम पंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीण की समस्याएं सुनीं। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने जानकारी दी कि अतिवृष्टि के कारण क्षेत्र में ज्यादातर सड़के क्षतिग्रस्त हैं। उन्हें आने जाने में परेशानी हो रही है। इस पर जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी श्री देवी लाल यादव को निर्देश दिए कि वे वस्तुस्थिति पता कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करेंं।

रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने पानी, बिजली, मार्ग में अतिक्रमण आदि की शिकायतें दीं। जिला कलेक्टर ने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करेें। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने रोडवेज बस की कमी के बारे में बताया। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि इस सम्बन्ध में रोडवेज प्रशासन से बात कर उचित कार्यवाही की जाए। रात्रि चौपाल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ