प्रांत एवम बहुप्रांत के लिए गौरव के पल
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस इंटरनेशनल में महिलाओं ने पिछले कई दशकों से दुनिया की सेवा करते हुए हर बाधा को पार किया है और उन्होंने अपनी विशेष पहचान बनाई है। जिसमे हर एक महिला के योगदान का जश्न मनाते आ रहे हैं।
डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि उसी क्रम में 16 सितंबर को, हम लायंस इंटरनेशनल में, न्यूज़ 18 के साथ मिलकर जीवन के हर क्षेत्र से आने वाली महिलाओं का उत्सव मनाएंगे, खासकर उन महिलाओं का, जो सीमाओं को पार कर सफलता की नई परिभाषा गढ़ रही हैं।
प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री के अनुसार सोमवार को 12 बजे से नई दिल्ली स्थित होटल ताज में लायंस काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित शी शक्ति 2024 कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट की जीएलटी कॉर्डिनेटर लायन कविता मिंडा लायंस एंबेसेडर के रूप में भाग ले रही हैं । उपप्रांतपाल द्वितीय लायन निशांत जैन के अनुसार लायन कविता मिंडा ने डिस्ट्रिक्ट में भी अपने सेवा भाव से कई उपलब्धियां हासिल की है और अब न केवल हमारे डिस्ट्रिक्ट का बल्कि मल्टीपल का भी गौरव बढ़ाया है। सभी लायंस के लिए गौरव का पल है । पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया एवम समस्त पूर्व प्रांतपाल गण का सहयोग से कार्यक्रम में जाने का अवसर मिला हैं । संस्कार के साथ सेवा के नारे के साथ प्रांत नई ऊंचाईयां छुएगा ।
0 टिप्पणियाँ