अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेन्द्र कुमार ढ़ाबी ने विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विशेष रूप से सक्षम बच्चों में एवं समाज में उनके प्रति विधिक जागृति के क्रम में खेलकूद व अन्य गतिविधियों के जरिये रालसा #SportsforAwareness-Udaan विधिक चेतना अभियान 2024 का आयोजन के सफल क्रियान्वयन के लिए बैठक का आयोजन किया।
उन्होंने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता स्पेशल विद्यालयों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के 8 वर्ष से 18 वर्ष की आयु व मानसिक मंदता में 18 वर्ष से अधिक आयु के विशेष रूप से सक्षम के मध्य कबड्डी, वॉलीबॉल, लम्बी कूद, शोटपुट, बैडमिंटन, कैरम, चेस, टेबल-टेनिस, पेंटिंग एवं चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं जिला स्तर, संभाग स्तर व राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र, गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रॉन्ज मेडल भी प्रदान किये जाएंगे। प्रतियोगिताएं जिला स्तर पर 12 सितम्बर से 24 सितम्बर के मध्य तथा संभाग स्तर पर 30 सितम्बर से 10 अक्टूबर के मध्य आयोजित की जाएगी। बैठक में जिला खेल अधिकारी रामनिवास, दीपक सांवरिया, एपीसी, दिनेश कुमार, डीसी, शिक्षा विभाग से उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ