Ticker

6/recent/ticker-posts

संत विद्यासागर के पैनोरमा की घोषणा पर जैन समाज ने किया देवनानी का अभिनंदन

संत विद्यासागर के पैनोरमा की घोषणा पर जैन समाज ने किया देवनानी का अभिनंदन

कीर्ति स्तंभ के आगे से अतिक्रमण हटाने पर भी जताया आभार

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राज्य सरकार द्वारा प्रख्यात संत विद्यासागर के पैनोरमा अजमेर में बनाए जाने की घोषणा पर जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं एवं प्रबुद्धजन ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का अभिनंदन किया। उन्होंने महावीर सर्किल पर कीर्ति स्तंभ के बाहर से नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने पर देवनानी एवं नगर निगम का आभार जताया।

जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी गुरूवार शाम विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के संत कंवर राम कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचे। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा प्रख्यात संत  विद्यासागर महाराज का पैनोरमा अजमेर में बनाए जाने पर विधानसभा अध्यक्ष का अभिनंदन किया। जैन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कहा कि पैनोरमा अजमेर में बनाए जाने से समाज के सभी वर्गों तक विद्यासागर जी की शिक्षाओं का प्रसार हो सकेगा। आमजन उनके व्यक्तित्व एवं विचारों से लाभान्वित हो सकेंगे।

जैन संस्थाओं ने महावीर सर्किल पर कीर्ति स्तंभ के बाहर से नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने पर श्री देवनानी एवं नगर निगम प्रशासन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कीर्ति स्तंभ एवं अन्य जैन भवन जैन समाज की धरोहर हैं। नगर निगम ने हमारी वर्षों की मांग को पूरी करते हुए यह अतिक्रमण हटाए हैं।

इस अवसर पर श्री 1008 पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैसवाल जैन मंदिर कमेटी केसरगंज के पवन जैन व लोकेश जैन, श्री दिगम्बर जैन मुनि संघ सेवा समिति के सुशील जैन, कमल कुमार जैन, पुखराज पहाड़िया, पार्षद रूबी जैन व प्रवीण जैन, प्रवीण गदिया, पंचायत छोटा धड़ा नसिंया, दिनेश पाटनी, अजमेर ओल्ड आयरन एंड मोटर पार्ट्स व्यापार संघ, नितिन जैन, श्रैयांश जैन, गौरव जैन, श्री भारत वर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ संरक्षणी महासभा, सुशील बाकलीवार, अशोक गोधा एवं अन्य संस्थाएं व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ