Ticker

6/recent/ticker-posts

जे.एल.एन. हॉस्पिटल : अजमेर को मिली सौगात, पीडियाट्रिक ब्लॉक, पार्किंग और गल्र्स पी.जी. हॉस्टल शुरू

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने की औपचारिक शुरूआत

मुख्यमंत्री ने किया था वर्चुअल लोकार्पण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लम्बे इंतजार के बाद बुधवार से जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में पीडियाट्रिक ब्लॉक, मल्टीलेवल पार्किंग और गल्र्स पीजी हॉस्टल की शुरूआत हो गई। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार  को नवनिर्मित भवनों का निरीक्षण किया और भवनों के औपचारिक शुरूआत कार्यक्रम में शामिल हुए। 

जे.एल.एन. हॉस्पिटल : अजमेर को मिली सौगात, पीडियाट्रिक ब्लॉक, पार्किंग और गल्र्स पी.जी. हॉस्टल शुरू

उन्होंने भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूछी और गल्र्स हॉस्टल में सुविधाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंगलवार  को इन भवनों का लोकार्पण किया था।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में नवलोकार्पित पीडियाट्रिक ब्लॉक, मल्टी लेवल पार्किंग और गल्र्स पीजी हॉस्टल का निरीक्षण किया।  उन्होंने बताया कि अस्पताल में 35 करोड़ रूपए की लागत से बने नए शिशु रोग वार्ड एवं इसके बेसमेंट में दो मंजिला पार्किंग से मरीज व उनके परिजनों को लाभ मिलेगा। देवनानी ने बताया कि चार मंजिला इस भवन में 224 बैड हैं। यहां 2 मंजिला पार्किंग भी है, जिसमें 80 कारें और 200 से ज्यादा दोपहिया वाहन भी खड़े हो सकते हैं। अस्पताल के एनआईसीयू और पीआईसीयू वार्डों में अत्याधुनिक सुविधाएं भर्ती होने वाले बच्चों को मिलेंगी।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बड़े शहरों की तर्ज पर अजमेर के सुनियोजित विकास का स्वपन अब पूरा होने जा रहा है। जिले के मरीजों को अब सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के लिए जयपुर नहीं जाना पड़ेगा। यहां 250 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशलिटी सेवाओं का विस्तार होगा। कई दशकों पहले अजमेर में सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा सेवाओं का स्वपन देखा था। यह ख्वाब अब पूरा होने जा रहा है। अजमेर संभाग के मरीजों को इन सेवाओं के लिए जयुपर या दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। शीघ्र ही इन सेवाओं की विस्तृत योजना तैयार कर काम शुरू किया जाएगा।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अनिल सामरिया, अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे सहित वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ