Ticker

6/recent/ticker-posts

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के निर्देश, 40 लाख की लागत से सुधरेगी खानपुरा से अर्जुन लाल सेठी नगर की

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के निर्देश, 40 लाख की लागत से सुधरेगी खानपुरा से अर्जुन लाल सेठी नगर की

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के निर्देश पर अजमेर में टूटी सड़कों के सुधार की कार्यवाही शुरू हो गई है। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने खानपुरा से अर्जनलाल सेठी नगर होते हुए हाइवे तक सड़क की मरम्मत के लिए 40 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की है।

अजमेर जिले की प्रभारी एवं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने हाल ही में सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि अजमेर में टूटी सड़कों को यथाशीघ्र सुधारा जाए। जो सड़कें अभी गारंटी पीरियड में हैं, उन्हें ठेकेदार को पाबंद कर सुधरवाया जाए। इसी कड़ी में सार्वजनिक निर्माण विभाग ने खानपुरा से अर्जुन लाल सेठी नगर होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग तक की सड़क की  विशेष मरम्मत के लिए 40 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की है। इस सड़क के सही होने से खानपुरा, अजमेर डेयरी और आसपास से आने वाले वाहनों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ