अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद की ओर से भारतीय सिंधु सभा राजस्थान न्यास की देखरेख में 1 अक्टूबर से सिंधी भाषा व संस्कृति सीखने की कक्षाएं प्रारंभ हो रही है जिनका विधिवत् उद्घाटन श्री झूलेलाल सेवा मंडली के सहयोग से झुलेलाल मंदिर वैशाली नगर अजमेर में आज रविवार को शाम 5 बजे किया जाएगा ।
मंदिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा ने बताया कि इस अवसर पर अब तक जो बच्चे सिंधी केवल बाल संस्कार शिविर में सीखते थे अब वे बच्चे नियमित आधार पर सिंधी सीखेंगे । इन बच्चों को सिंधी पुस्तके वितरित की जाएगी । जो विद्यार्थी पिछले वर्ष सर्टिफिकेट कोर्स परीक्षा में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण हुए उन उत्कृष्ठ विधार्थियो का सम्मान भी किया जायेगा ।
0 टिप्पणियाँ