Ticker

6/recent/ticker-posts

बजट घोषणाओं पर अमल करें, सम्पर्क पोर्टल के परिवाद निस्तारित करें : जिला कलेक्टर लोक बंधु

बजट घोषणाओं पर अमल करें, सम्पर्क पोर्टल के परिवाद निस्तारित करें : जिला कलेक्टर लोक बंधु कलेक्ट्रेट में साप्ताहिक समन्वय बैठक संपन्न अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए हैं कि राज्य बजट में जिले के लिए की गई घोषणाओं से संबंधित कार्य त्वरित गति से करें। भूमि आवंटन संबंधी कार्यवाही जल्द पूर्ण कर प्रगति से अवगत कराएं। अधिकारी बजट घोषणाओं को लागू करने के लिए निरंतर फॉलोअप करें। नियमित जनसुनवाई कर आमजन को राहत प्रदान करें। सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों का तय समय में निस्तारण किया जाए। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित साप्ताहिक समन्वय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री स्तर से बजट घोषणाओं की नियमित मॉनिटरिंग हो रही है। विभाग अपनी बजट घोषणाओं को लागू करने के लिए त्वरित कार्रवाई एवं फॉलोअप करें। विभाग अपने मुख्यालय से सम्पर्क करें एवं अनुपालना करवाएं। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ऊर्जा विभाग सौर ग्राम योजना से संबंधित ग्राम पंचायत का चयन करें। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को देवनारायण बालिका छात्रावास से संबंधित प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। विभाग कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास की जमीन आवंटन एवं भवन का निर्माण जल्द करना सुनिश्चित करें। इसी तरह जलदाय विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, आयुर्वेद चिकित्सा, पुलिस व अन्य विभाग अजमेर विकास प्राधिकरण से समन्वय कर काम करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग सम्पर्क पोर्टल, माननीय मुख्यमंत्री एवं अन्य उच्च स्तरीय कार्यालयों से प्राप्त परिवादों का समयबद्ध निस्तारण करें। पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण समय तथा संतुष्टि प्रतिशत को सुधारें। जिन क्षेत्रों, विभागों या कार्यालयों से ज्यादा शिकायत आ रही है, वहां फोकस कर काम करें। उन्होंने लम्बे समय से लंबित परिवाद भी जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। सभी विभाग नियमित जनसुनवाई करें। जनसुनवाई का समय निर्धारित हो। वरिष्ठ अधिकारी स्वयं परिवाद सुनें। उनकी गैरहाजिरी में जिम्मेदार अधिकारी जनसुनवाई करे। जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल आदि में प्राप्त परिवादों का भी समयबद्ध एवं तार्किक निराकरण हो। जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने कहा कि राइजिंग राजस्थान अभियान के तहत होने वाली जिला समिट में भी विभाग समन्वय एवं सहयोग करें। उद्योग विभाग से समन्वय कर विभाग संभावित निवेशकों को निवेश के लिए प्रेरित करें। विभाग निवेशकों की श्रम, पानी, बिजली एवं अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं का भी निराकरण करें। उन्होंने सड़क एवं क्षतिग्रस्त भवनों के सुधार से संबंधित कार्रवाई भी तेजी से करने को कहा। दीपावली से पूर्व सभी सड़कों को सुधारेंं। शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक निर्माण विभाग, अजमेर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम समन्वय के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि विभाग अपने से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में भी तेजी लाएं। बैठक में जिला परिषद के सीईओ अभिषेक खन्ना, नगर निगम आयुक्त देशल दान अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी एवं गजेन्द्र सिंह राठौड़, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्ट्रेट में साप्ताहिक समन्वय बैठक संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए हैं कि राज्य बजट में जिले के लिए की गई घोषणाओं से संबंधित कार्य त्वरित गति से करें। भूमि आवंटन संबंधी कार्यवाही जल्द पूर्ण कर प्रगति से अवगत कराएं। अधिकारी बजट घोषणाओं को लागू करने के लिए निरंतर फॉलोअप करें। नियमित जनसुनवाई कर आमजन को राहत प्रदान करें। सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों का तय समय में निस्तारण किया जाए।

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित साप्ताहिक समन्वय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री स्तर से बजट घोषणाओं की नियमित मॉनिटरिंग हो रही है। विभाग अपनी बजट घोषणाओं को लागू करने के लिए त्वरित कार्रवाई एवं फॉलोअप करें। विभाग अपने मुख्यालय से सम्पर्क करें एवं अनुपालना करवाएं।

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ऊर्जा विभाग सौर ग्राम योजना से संबंधित ग्राम पंचायत का चयन करें। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को देवनारायण बालिका छात्रावास से संबंधित प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। विभाग कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास की जमीन आवंटन एवं भवन का निर्माण जल्द करना सुनिश्चित करें। इसी तरह जलदाय विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, आयुर्वेद चिकित्सा, पुलिस व अन्य विभाग अजमेर विकास प्राधिकरण से समन्वय कर काम करें।

उन्होंने कहा कि सभी विभाग सम्पर्क पोर्टल, माननीय मुख्यमंत्री एवं अन्य उच्च स्तरीय कार्यालयों से प्राप्त परिवादों का समयबद्ध निस्तारण करें। पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण समय तथा संतुष्टि प्रतिशत को सुधारें। जिन क्षेत्रों, विभागों या कार्यालयों से ज्यादा शिकायत आ रही है, वहां फोकस कर काम करें। उन्होंने लम्बे समय से लंबित परिवाद भी जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। सभी विभाग नियमित जनसुनवाई करें। जनसुनवाई का समय निर्धारित हो। वरिष्ठ अधिकारी स्वयं परिवाद सुनें। उनकी गैरहाजिरी में जिम्मेदार अधिकारी जनसुनवाई करे। जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल आदि में प्राप्त परिवादों का भी समयबद्ध एवं तार्किक निराकरण हो।

जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने कहा कि राइजिंग राजस्थान अभियान के तहत होने वाली जिला समिट में भी विभाग समन्वय एवं सहयोग करें। उद्योग विभाग से समन्वय कर विभाग संभावित निवेशकों को निवेश के लिए प्रेरित करें। विभाग निवेशकों की श्रम, पानी, बिजली एवं अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं का भी निराकरण करें। उन्होंने सड़क एवं क्षतिग्रस्त भवनों के सुधार से संबंधित कार्रवाई भी तेजी से करने को कहा। दीपावली से पूर्व सभी सड़कों को सुधारेंं। शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक निर्माण विभाग, अजमेर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम समन्वय के साथ काम करें।

उन्होंने कहा कि विभाग अपने से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में भी तेजी लाएं। बैठक में जिला परिषद के सीईओ अभिषेक खन्ना, नगर निगम आयुक्त देशल दान अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी एवं गजेन्द्र सिंह राठौड़, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ