अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा राजस्थान के फलोदी जिले में आई बाढ़ के लिए आपातकालीन दस हजार डॉलर (करीब साढ़े आठ लाख रुपए) की तत्कालिक सहायता प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री को उपलब्ध कराई गई हैं ।
डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि गत दिनों जोधपुर के फलोदी में भारी मात्रा में अति वृष्टि हुई, जिसके कारण रिन मलार नमक क्षेत्र में पानी भर जाने से 500 से अधिक श्रमिक बेरोजगार हो गए । जिस पर पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया, पूर्व प्रांतपाल लायन अरविंद शर्मा, लायन ओ एल दवे के अथक प्रयासों से लायंस क्लब इंटरनेशनल ने तात्कालिक आपातकालीन सहायता के तौर पर दस हजार डॉलर मंजूर करते हुए प्रांतीय कार्यालय को भिजवाई ।
पूर्व प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल ने बताया कि आगामी दो तीन दिन में प्रांतपाल द्वारा जिला उद्योग एवम वाणिज्य केंद्र के सहयोग से बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में सहायता प्रदान की जायेगी । ताकि आपदा में फंसे श्रमिको को राहत मिल सके । जोधपुर में अतिवृष्टि से फलोदी रिण मलार के नमक उद्योग में कार्यरत 500 से ज्यादा श्रमिक परिवार नमक क्षेत्र में पानी भर जाने से बेरोजगार हो गए । इतनी बड़ी मात्रा में श्रमिक परिवारों को खाने-पीने एवं दैनिक उपयोग का सामान जुटाने एवम वितरण में लायंस क्लब मरूवीरा द्वारा महाप्रबंधक डॉ. अंजुला आसदेव का सहयोग लिया जाएगा ।
0 टिप्पणियाँ