अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजमेर मंडल पर राजभाषा पखवाड़ा-2024 का आयोजन 17 से 25 सितंबर तक किया जा रहा है जिसके अंतर्गत रेल अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच राजभाषा के प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न गतिविधियों व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है ।
इसी कड़ी में शुक्रवार को मंडल कार्यालय के सभा कक्ष में रेल कर्मचारियों हेतु हिंदी वाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय "जलवायु परिवर्तन एक वैश्विक समस्या" निर्धारित किया गया था। रेल कर्मचारियों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।प्रत्येक प्रतियोगी को अधिकतम 5 मिनट बोलने का अवसर दिया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोनिका यादव एवं पूर्व राजभाषा अधिकारी रुक्मणी टेकवानी थी । 27 सितंबर को राजभाषा पखवाड़े का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ