अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सागरविहार कॉलोनी स्थित बडकालेश्वर मंदिर में 11 दिवसीय गणेश महोत्सव हर्षोल्लास एवम् धूमधाम के साथ संपन्न हुआ ।
गणेश चतुर्थी पर स्थापित गणेश प्रतिमा की महिला मंडल द्वारा रोजाना पूजा अर्चना की जा रही थी साथ ही भजन कीर्तन किए जा रहे थे । कार्यक्रम संयोजक वीना बंसल ने बताया कि आज गणेश महोत्सव के समापन पर गणेश जी की स्तुति कर गणेश जी के भोग लगाकर आरती की गई । तत्पश्चात ढोल धमाके के साथ नाचते गाते विसर्जन के लिए विजयलक्ष्मी पार्क गए । जहां कुंड में पुजारी विष्णु शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विसर्जन किया गया । बच्चो ने गणपति बप्पा मोरिया अगले वर्ष तू जल्दी आ के जयकारे लगाए।
इस अवसर पर डॉ वीना चौधरी, कौशल्या, लीला अग्रवाल, नगीना चतुर्वेदी, आभा गांधी, अपूर्वा अग्रवाल, प्रियंका शर्मा, अनीता राठी, वर्षा लोढ़ा, अनीता गार्गिया, पियूष बंसल, विनोद अग्रवाल ,हेमंत माथुर सहित क्षेत्र की अनेक महिला, पुरुष, बच्चे मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ