Ticker

6/recent/ticker-posts

गणपति विसर्जन के साथ गणेशोत्सव का समापन

गणपति विसर्जन के साथ गणेशोत्सव का समापन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
पंचशीलनगर के सी व डी सेक्टर की ओर से आयोजित 11 दिवसीय गणेश उत्सव का गणेश विसर्जन के साथ समापन हुआ।

क्षेत्रवासियों ने गणेशजी को विशेष भोग धराया एवम वैदिक परंपरा से पूजा अर्चना की। पूर्वाह्न शुभवेला में ठाकुरजी की महा आरती के साथ विदा करते हुए सभी की आंखें नम हो गई।

इस कार्यक्रम में आबाल वृद्ध ने बढ़ चढ़कर सेवा में भागीदारी निभाई।

गणेशजी की धूमधाम से सवारी निकाली गई जहां सभी ने ढोल नगाड़े, नैवेद्य, पुष्प एवम माल्यार्पण कर प्रथम पूज्य को विदाई दी।

कार्यक्रम संयोजक रविन्द्र माथुर एवम श्याम भाटिया, अतुल गोयल, महेश जैनानी, नवीन,  कमल मंगरोला सहित कालोनी के सभी महिला-पुरुषों ने सभी उत्सव दिवसों में उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। उत्सव के दौरान विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पारितोषिक दिए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ