Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित, सुने अभाव अभियोग

जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित, सुने अभाव अभियोग

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी रूम में हुआ। इसमें जल कलक्टर श्री लोक बन्धु ने 80 से अधिक प्रार्थियों के अभाव अभियोग सुने।

https://youtu.be/qfql_hKZj58?si=4MBXnfbUeaw2a3DZ
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने कहा कि सरकार द्वारा जनसुनवाई के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था लागू की गई है। इसके अन्तर्गत प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत, द्वितीय गुरूवार को उपखण्ड तथा तृतीय गुरूवार को जिला स्तर पर जनसुनवाई होती है। सितम्बर माह के तृतीय गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई शुक्रवार को आयोजित हुई। अजमेर जिले की जन सुनवाई कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी रूम में हुई। इसमें 80 से अधिक प्रकरण प्राप्त हुए। इन प्रकरणों को निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों को अग्रेषित किया गया। जनसुनवाई की वीसी के माध्यम से मुख्य सचिव सुधान्शु पन्त द्वारा मॉनिटरिंग की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ