अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला स्तरीय इन्वेस्टमेन्ट मीट-2024 के सम्बन्ध में जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा उद्यमियों से चर्चा की गई। इसमें उद्यमियों द्वारा विभिन्न विषयों पर सुझाव प्रदान किए गए।
जिला कलेक्टर लोक बन्धु नें कहा कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट-2024 के अन्तर्गत जिला स्तरीय इन्वेस्टमेन्ट मीट का आयोजन भी किया गया। इन्वेस्टमेन्ट मीट आगामी 8 नवम्बर को होगी। इसके लिए जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र तथा रीको के द्वारा निवेश के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के क्रम में विभिन्न औद्योगिक संघों, उद्यमियोंं एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। जिले के लिए अब तक 903 करोड़ से अधिक राशि के निवेश के लिए एमओयू हो चुके है। इससे होटल, रिसोर्ट, टैक्सटाईल, ग्रेनाईट, मार्बल एवं मिनरल के क्षेत्र में नए उद्यम स्थापित होंगे।
उन्होंने कहा नवीन औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के बारे में भी उद्यमियों से चर्चा की गई। उद्यमियों की सहायता के लिए एक ही स्थान पर अधिकतर दस्तावेज आदि के कार्य पूर्ण करवाए जाएंगे। उद्यमियों से हुए एमओयू के अनुसार उद्यम स्थापना मेें तेजी लाने के लिए कार्य की साप्ताहिक स्तर तक समीक्षा होगी। इसी प्रकार इन्डस्ट्री के लिए भू-संपरिवर्तन के कार्य मेें भी तेजी लाई गई है। निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए व्यक्तिगत सम्पर्क कर एमओयू किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, रिको के वरिष्ठ रीजनल प्रबन्धक शिव कुमार एवं अजय, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष राजेश बंसल, एमएसएमई फोरम ऑफ इण्डिया के आर.एस. चोयल, उद्योग संगठन के वी.पी. सिंह, अशोक कुमार शर्मा, गिरीराज माहेश्वरी, गगन अग्रवाल, राम प्रकाश राजपुरोहित, अनिल कुमार जैन, अमित कुमार वर्मा, दिनेश नवल उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ