Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलेक्टर ने किया कचहरी रोड का अवलोकन

जिला कलेक्टर ने किया कचहरी रोड का अवलोकन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
कचहरी रोड़ क्षेत्र का जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने गुरूवार को नगर निगम आयुक्त देशल दान के साथ मौका निरीक्षण किया।

जिला कलेक्टर लेाक बन्धु द्वारा कचहरी रोड़ पर गांधी भवन से पुरानी आरपीएससी तक का मौका निरीक्षण किया गया। इस दौरान एलीवेटेड रोड़, मुख्य मार्ग, नाला सहित सम्पूर्ण क्षेत्र के बारे में अधिकारियों के साथ चर्चा की। स्मार्ट सिटी के माध्यम से एलीवेटेड रोड़ का निर्माण राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम (आरएसआरडीसी) के द्वारा किया गया है। कचहरी रोड़ के सम्बन्ध में आरएसआरडीसी एवं संवेदक की बैठक सोमवार को रखी गई है।

उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण रोड़ के नालों पर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाए। नालों के सुगम प्रवाह में अवरोधक संरचनाओं को दूर करें। इन नालों की सफाई भी सुनिश्चित की जाए। समस्त नालों का निर्माण कार्य तत्काल पूर्ण करावें। इसी प्रकार एलीवेटेड रोड़ के नीचे की सम्पूर्ण कचहरी रोड़ की सड़क भी बनाई जानी चाहिए। आमजन को सुविधा प्रदान करने के साथ ही व्यवधान रहित यातायात पहली प्राथमिकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ