Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलेक्टर ने दिए फसल खराबे की सूचना पूर्ण करने के निर्देश

जिला कलेक्टर ने दिए फसल खराबे की सूचना पूर्ण करने के निर्देश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिले मेें अतिवृष्टि के कारण फसलों मं हुए नुकसान की सूचना पूर्ण करने के लिए निर्देश प्रदान किए गए।

जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित विडियो कॉन्फ्रेंंस में फसल खराबा की सूचना पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि गिरदावरी में फसलों के वास्तवित खराबे को ही दर्शाएं। क्षेत्र में जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी लें। इसमें स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं काश्तकारों के साथ समन्वय स्थापित करेंं। खराबे का फीड बैक अन्य स्त्रोतों से भी लिया जाना चाहिए। रूपनगढ़ एवं पुष्कर क्षेत्र के किसानों द्वारा भी खराबा होने की सूचना दी गई है। इसे क्रोस वेरीफाई भी करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी के बकाया प्रकरणों का भी निस्तारण करें।

उन्होंने कहा कि जिले में 90 मीलीमीटर से अधिक वर्षा होने पर राजकीय परिसम्पत्तियों में नुकसान की आंशाका रहती है। इस प्रकार की सम्पतियों के मरम्मत के प्रस्ताव गुरूवार तक भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। प्रस्तावों को उपखण्ड स्तरीय समिति से अनुमोदित करावें। प्राप्त प्रस्तावों को जिला स्तरीय कमेटी द्वारा अनुमोदन कर राज्य सरकार को भेजा जाएगा। चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा विभाग की परिसम्पत्तियों पर विशेष ध्यान दें। गारण्टी पीरियड की सड़कों की मरम्मत सम्बन्धित से करवाया जाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि घुमन्तु एवं अद्र्धघुमन्तु जातियों के आवासहीन परिवारों को पट्टा प्रदान करने के लिए पात्र परिवारों का चिन्हीकरण करें। परिवारों के लिए पर्याप्त आबादी भूमि होने पर आवंटन के प्रस्ताव तैयार करें। आबादी भूमि की अनुपलब्धता की स्थिति में आबादी भूमि विस्तार के लिए प्रयास किया जाए। चारागाह क्षेत्र होने पर अन्यत्र भूमि आंवटन के लिए कार्यवाही की जाए। पट्टा जारी करने के लिए आपत्ति नोटिस तत्काल जारी करें। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए वित्तिय स्वीकृति जारी की जाए।

उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि के कारण मौसमी बिमारियों का प्रकोप बढ़ना सम्भव है। इसके लिए आगामी 15 दिन तक घर-घर सर्वे का सघन अभियान चलाया जाना चाहिए। इसमेंं समस्त बसावटों को शामिल करें। इस कार्य की उपखण्ड अधिकारी स्तर से मॉनिटरिंग की जाएगी। एण्टीलावा गतिविधियों तथा फॉगिंग भी करावें। डेंगू और मलेरिया के मरिज मिलने पर क्षेत्र का सघन सर्वे होना चाहिए।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं ज्योति ककवानी सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ