मेडिकल विभाग करेगा घर-घर सर्वे, होगी फॉगिंग
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गुरूवार दोपहर सर्किट हाऊस में जिला कलक्टर व अन्य अधिकारियों को विभिन्न दिशा निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग की निर्देशित किया कि बारिश को देखते हुए घर-घर सर्वे करे ताकि बीमारियों पर अंकुश लगे। विभिन्न क्षेत्रों में पाउडर छिड़काव एवं फॉगिंग की जाए।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि बारिश के दौरान पानी के भराव क्षेत्र में फॉगिंग करवायी जाए। इसी तरह बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत करवायी जाए। केसर बाग चौकी के पास स्थित नालें को गहरा एवं पुलिया का निर्माण कराया जाए। पानी भराव क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति शीघ्र करावे। मड पम्प लगाकर गलियों से पानी निकासी की व्यवस्था की जाए।
देवनानी ने कहा कि आनासागर व फॉयसागर की भराव क्षमता को बढाने की कार्यवाही शीघ्र कराएं। टी.बी. अस्पताल के आगे व सामने पुराने नाले को रिस्टोर किया जाए ताकि कुछ पानी की निकासी अग्रसेन नाले से भी की जा सके। इसी तरह वैशाली नगर-मूक बधिर विद्यालय व एच.के.एच. स्कूल के सामने सीवरेज चैम्बर ऑवर फ्लो हो रहे है। चौरसियावास से आ रहे पानी की अधिकता होने के कारण यह समस्या हो रही है इसके लिए पेररल लाइन डाली जाए। इसी प्रकार चौरसियावास तालाब के आस-पास हो रहे अतिक्रमण हटाएं एवं फ्रेण्डस कॉलोनी की ओर आ रही नाहर की नाड़ी की दीवार का निर्माण कराया जाए। रामनगर सरकारी डिस्पेंसरी के पीछे की ओर आ रही बांड़ी नदी की क्षतिग्रस्त दिवार का निर्माण कराया जाए। सिनेवल्र्ड चौराहे से कोटड़ा जा रहे मार्ग को ऊंचा उठाकर निर्माण किया जाए। फॉयसागर झील की हाथीखेड़ा की ओर वाली पाल का निर्माण कराया जाए।
बैठक में जिला कलेक्टर लोक बंधु, एडीए आयुक्त नित्या के. एवं नगर निगम आयुक्त देशल दान सहित चिकित्सा, सिंचाई एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ