Ticker

6/recent/ticker-posts

दयानन्द बाल सदन का किया निरीक्षण

दयानन्द बाल सदन का किया निरीक्षण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा दयानन्द बाल सदन अजमेर का निरीक्षण किया गया। मूलभूत सुविधाओं से लेकर गृहों के संचालन का जायजा लिया गया। दयानन्द बाल सदन में तीन भाग हैं, जिसमें दो बाल गृह एवं एक बालिका गृह है। सदन में डाइट चार्ट एवं बच्चों को नाश्ते, लंच एवं डिनर के लिए भोजन चार्ट की व्यवस्था है। बच्चों के लिए रोजमर्रा की आवश्यकताओं की सभी वस्तुएं उपस्थित थी। सदन में बच्चों के मनोरंजन के लिए इण्डोर एवं आउटडोर गेम्स एवं टी.वी की व्यवस्था भी है। साथ ही बच्चों के लिए शारीरिक व्यायाम एवं योगा प्रोग्राम भी नियमित रूप से संचालित किये जाते है। सुरक्षा की दृष्टि से सदन में सीसीटीवी कैमरे, भवन के चारो तरफ तारबंदी की गई है। सदन में परिसर, रसोईघर, शौचालय, स्नानागार में साफ-सफाई की व्यवस्था उचित है। सदन में मासिक रूप से चिकित्सक विजिट होती है। वर्तमान में सदन में 49 बालक एवं 19 बालिकाएं आवासरत है। दयानन्द बाल सदन के अधीक्षक प्रभु सिंह आर्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ