Ticker

6/recent/ticker-posts

काउंसिल चेयरमैन का किया अभिनंदन

16 शिक्षको का सम्मान किया

लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल 3233 के नवनियुक्त काउंसिल चेयरमैन लायन डॉ संजीव जैन का लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा स्वागत एवम अभिनंदन समारोह ,शिक्षक सम्मान समारोह वैशालीनगर स्थित जैन नेक्स्ट के सभागार में किया गया ।

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल 3233 के नवनियुक्त काउंसिल चेयरमैन लायन डॉ संजीव जैन का लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा स्वागत एवम अभिनंदन समारोह ,शिक्षक सम्मान समारोह वैशालीनगर स्थित जैन नेक्स्ट के सभागार में किया गया । 

डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायनेस्टिक ईयर 2024 - 25 के लिए हाल ही में हुए चुनावों में जोधपुर के डॉक्टर संजीव जैन को चुना गया । उनका स्वागत उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग, पूर्व मल्टीपल काउंसिल सेकेट्री लायन सतीश बंसल, पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे ने माला एवम शाल पहनाकर किया ।  क्लब सचिव लायन वीनस कौशिक ने ध्वज वंदना की । क्लब अध्यक्ष ने स्वागत भाषण दिया ।  

इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अजमेर के 16 शिक्षको का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।  समारोह में आर जे आरजू प्रजापति द्वारा रंगारंग एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । उपस्थित जनों को विभिन्न गेम्स खिलाए गए । कार्यक्रम संयोजक लायन अनुपम गोयल एवम लायन कमलेश जैन ने मंच संचालन किया । आभार सहकोषाध्यक्ष लायन अजीतसिंह मोंगा व्यक्त किया । 

कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला,  क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड, सोमरत्न आर्य,  लायन लायन तरुण अग्रवाल, लायन आभा गांधी, लायन अनिल उदासीन, लायन प्रदीप बंसल, लायन शैलेश बंसल, लायन अंशु बंसल, लायन विनय गुप्ता सहित विभिन्न क्लब्स से आए लायन सदस्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ