Ticker

6/recent/ticker-posts

विशेष योग्यजन बच्चों की प्रतियोगिता आयोजित

विशेष योग्यजन बच्चों की प्रतियोगिता आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विशेष योग्यजन बच्चों की प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया। खेलकूद गतिविधियों के जरिये विधिक चेतना अभियान 2024 राल्सा स्पॉटर्स फॉर अवेयरनेस-उड़ान का आयोजन किया गया। न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय संख्या 2 श्री रामेश्वर प्रसाद चौधरी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर की गई।

प्रतियोगिता में कुल 127 विशेष योग्य बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कबड्डी, बेसबॉल, लम्बी कूद, शॉटपुट, बैडमिंटन, कैरम, चेस, टेबल टेनिस, पेंटिंग एवं चित्रकला जैसे खेल खेले गए। संगीता शर्मा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा प्रतियोगिता में विजेता प्रथम विद्यार्थी को गोल्ड मेडल, नगद राशि तथा प्रमाण-पत्र, द्वितीय विजेता विद्यार्थी को सिल्वर मेडल, नगद राशि तथा प्रमाण-पत्र और तृतीय विजेता विद्यार्थी को ब्रोंज मेडल, नगद राशि तथा प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। शेष सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। समस्त विजेता प्रतिभागी संभागीय स्तर पर आगामी सप्ताह में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च संस्था द्वारा सहाय एकल खिड़की के माध्यम से सभी उपस्थित विशेष योग्यजन को विभिन्न सरकारी जन कल्याणकारी एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोडने के लिए कियोस्क लगाकर सहयोग किया गया।

प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक अन्ध विद्यालय से सुनीता राठौड़, बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय से राजेन्द्र सिंह, अपना घर मूक बधिर एवं दृष्टिहीन संभाग स्तरीय आवासीय विद्यालय से चन्द्र प्रकाश शर्मा, मीनू मनोविकास मन्दिर से मंजुला कंवर, शुभदा विशेष विद्यालय से हितेश झांकल, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल के उपनिदेशक डॉ भगवानसहाय शर्मा तथा दिनेश कुमार सैनी, जिला समन्वयक समावेशी शिक्षा उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ