Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वच्छता ही सेवा अभियान : अजमेर मंडल पर स्वच्छता शपथ और पौधारोपण कार्यक्रम

स्वच्छता ही सेवा अभियान : अजमेर मंडल पर स्वच्छता शपथ और पौधारोपण कार्यक्रम

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर को मंडल कार्यालय के पोर्च में मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल के द्वारा रेल अधिकारियों व कर्मचारियों को "स्वच्छता शपथ"  दिलाई गई जिसके द्वारा सभी रेलकर्मियों ने  स्वच्छता के लिए श्रमदान करने तथा अन्य व्यक्तियों को इस कार्य के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। तत्पश्चात मंडल कार्यालय के समीप स्थित ग्राउंड में एक पेड़ मां के नाम थीम पर आधारित पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेव राम, मुख्य परियोजना प्रबंधक गतिशक्ति यूनिट अजमेर मंडल श्री अनूप कुमार शर्मा सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।

स्वच्छता ही सेवा' अभियान के अंतर्गत मंडल के  अन्य स्टेशनों पर भी स्वच्छता शपथ और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ