अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद की ओर से भारतीय सिंधु सभा राजस्थान न्यास की देखरेख में 1 अक्टूबर से सिंधी भाषा व संस्कृति सीखने की कक्षाएं प्रारंभ हो रही है जिनका विधिवत् उद्घाटन रविवार को श्री झूलेलाल सेवा मंडली के सहयोग से झुलेलाल मंदिर वैशाली नगर अजमेर में किया गया ।
महासचिव ईश्वरदास जेसवनी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा,भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार तिर्थानी, वैशाली सिंधी सेवा समिति के अध्यक्ष जी डी वृंदानी, सिंधी बोली विकास समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश मंघाणी,सुपरवाइजर खूबचंद भागचंदानी,द्वारा इष्टदेव झूलेलाल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर अब तक जो बच्चे सिंधी केवल बाल संस्कार शिविर में सीखते थे अब वे बच्चे नियमित आधार पर सिंधी सीखेंगे । इन बच्चों को सिंधी पुस्तके वितरित की गई । जो विद्यार्थी पिछले वर्ष सर्टिफिकेट कोर्स परीक्षा में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण हुए उन उत्कृष्ठ विधार्थियो कोमल लालवानी,तानिया ग्वालानी, भविष्या ग्वालानी, चारुल गुर,नंदिनी, वंश आडवाणी, शुभम आडवाणी,दीपक पेसवानी,जानवी सोनी,शीलू,आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर किशन केवलानी, खुशीराम इसरानी, शंकर टिलवानी, हरि केवलानी, जयप्रकाश सोनी, गोविन्दराम कोडवानी, ओमप्रकाश शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। मंच संचालन सिंधी शिक्षा मित्र भारती दरवानी, ईशा सोनी ने किया ।
0 टिप्पणियाँ