Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा देंगे सौगात : विकास कार्यो का लोकार्पण एवं 139 नवनियुक्त कार्मिकों से संवाद

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा देंगे सौगात : विकास कार्यो का लोकार्पण एवं 139 नवनियुक्त कार्मिकों से संवाद

मुख्यमंत्री जुड़ेंगे वर्चुअली

अजमेर से डिप्टी सीएम दिया कुमारी, विधानसभा अध्यक्ष देवनानी एवं अन्य मंत्री रहेंगे उपस्थित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मंगलवार को अजमेर को करोड़ों रूपए के विकास कार्यो की सौगातें देंगे। वे वर्चुअली इन कार्यो का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे अजमेर में विभिन्न विभागों में नवनियुक्ति पाने वाले कार्मिकों से वर्चुअली संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम में अजमेर से उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी एवं अन्य मंत्रीगण व जनप्रतिनिधि भी जुडेंगे।

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत मंगलवार 17 सितम्बर को सुबह 11 जवाहर  रंगमंच मेें आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में 139 नवनियुक्त युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु के अनुसार मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव-2024 राजस्थान सरकार के द्वारा मंगलवार 17 अगस्त को आयोजित होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 11 बजे जवाहर रंगमंच में होगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम से इससे डिजिटल माध्यम से जोड़ा जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा राज्य भर में नव नियुक्त कार्मिकों से संवाद किया जाएगा। इस रोजगार उत्सव में राजस्थान सरकार द्वारा पिछले  6 माह में की गई नियुक्तियों के कार्मिकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। उन्हें राज्य कार्य के दायित्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अजमेर जिले के जिला स्तरीय कार्यक्रम में नविनियुक्त 139 कार्मिकों द्वारा भाग लिया जाएगा। इसमें शिक्षा विभाग के 55,  वन विभाग के 26, पशुपालन विभाग के 25, स्वायत्त शासन विभाग के 4, कारागार विभाग एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग केे 2-2 तथा राजस्व विभाग, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, आयुर्वेद विभाग, वाणिज्य कर विभाग एवं पंजीयन मुद्रांक विभाग के एक-एक कार्मिक शामिल है। इन सभी नवनियुक्त कार्मिकों का स्वागत किया जाएगा। उन्हें वेलकम किट प्रदान कर राजकीय दायित्व निभाने के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा संपूर्ण राजस्थान के नवनियुक्त कार्मिकों से डिजिटल माध्यम से सीधा संवाद भी करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न कार्यों का लोकापर्ण भी किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ