लायंस क्लब अजमेर की 59 वी चार्टर नाइट संपन्न
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के लायंस क्लब अजमेर का चार्टर नाइट कार्यक्रम वैशालीनगर स्थित लायंस भवन मे क्लब अध्यक्ष लायन भागू इसरानी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।
डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि क्लब की स्थापना दिवस को चार्टर नाइट के रूप में मनाया जाता है । इस अवसर पर चार्टर सदस्यो लायन रमेश ब्रम्हावर, लायन हेमंत शारदा, लायन प्रेमचंद लुनियां का शाल ओढ़ाकर स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया । ध्वज वंदना लायन राज शर्मा ने की । क्लब सचिव लायन सतीश भटनागर ने सचिवीय प्रतिवेदन पढ़ा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन कुलभूषण मित्तल, इंदौर ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी एवम 210 देशों में फैली इस संस्था ने कई आयाम छुए हैं । भारत की बढ़ती भागीदारी से लायंस के भारत से इंटरनेशनल प्रेसीडेंट चुने जा रहे हैं । यह हमारे लिए गर्व की बात हैं । विशिष्ठ अतिथि उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग ने कहा कि दिसंबर 25 तक मिशन 1.50 का लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमे अभी से सदस्यो में वृद्धि करनी होगी । इससे सेवा के हाथ भी बढ़ेंगे और इंटरनेशनल में भारत का वर्चस्व भी बढ़ेगा । कार्यक्रम का संचालन लायन आर पी शर्मा ने किया । इस अवसर पर अतिथियों के हाथो सेवा कार्य भी संपन्न कराए गए । जिसमे जरूरतमंद को व्हील चेयर, सिलाई मशीन प्रदान की गई ।
कार्यक्रम में पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे, संभागीय अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला, , क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पी के शर्मा, लायन अनिल छाजेड, लायन चरणप्रकाश गुप्ता, लायन कमल शर्मा, लायन रूपेश राठी, लायन आभा गांधी, लायन विभिन्न क्लब्स के पदाधिकारी भी मौजूद थे । आभार लायन ज्ञानचंद जैन ने व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ