अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल व्यास ने बताया कि जिले में दिव्यांगजनों का पंजीकरण बढ़ाने एवं दिव्यांगजनों को डिजिटल दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड जारी करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा 24 सितम्बर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक पंचायत समिति भवन अजमेर ग्रामीण के सामने जलग्रहण भवन में प्रमाण-पत्र कार्ड जारी किये जाएंगे। प्रार्थी पंजीयन के लिए मूल निवास संबंधी दस्तावेज आधार कार्ड, पेन कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्रा, ड्राइविंग लाइसेंस आदि फोटो एवं दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (यदि पहले बना हो) लेकर उपस्थित होंगे।
0 टिप्पणियाँ