देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम पेश किया
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । वैशाली नगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान में शनिवार को भारत माता के वीर सपूत महान क्रांतिकारी शहीद ए आजम भगतसिंह की जयंती उद्यान विकास समिति के अध्यक्ष एन के माथुर की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ।
उद्यान विकास समिति की कोर कमेटी के सदस्य राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर उद्यान में स्थापित शहीद भगतसिंह की प्रतिमा को फूल मालाओ से सजाया गया । उपस्थित जनों ने जय हिंद, भारत माता की जय, वंदे मातरम् के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया । प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर देश भक्ति संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे प्रतिभागियों द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत गानों की प्रस्तुति दी गई । किशन लखवानी ने कार्यक्रम का संयोजन किया ।
इस अवसर पर नीरज राठी, दीपक पुरोहित, गौतम गदिया, भावेश सबनानी, दौलत छतवानी , इंद्रजीत सूद, मनोज व्रंदानी, राजेश जैन, संजय केशवानी, सुरेश प्रियानी, बबिता ईनाणी, आभा गांधी, कोमल केशवानी, अंजली गुर, दीपा गुरनानी सहित क्षेत्रवासी मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ