Ticker

6/recent/ticker-posts

गीत संगीत : सुर संगम कार्यक्रम में कलाकारों ने बांधा समां

गीत संगीत : सुर संगम कार्यक्रम में कलाकारों ने बांधा समां

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सुर संगम संगीत समूह के तत्वाधान में गानों का सफलतापूर्वक कार्यक्रम एडमिन दयाल प्रियानी के सानिध्य में आयोजित किया गया ।

प्रकाश जेठरा ने बताया कि कलाकारों की बेहतरीन गानों की प्रस्तुतियों ने समा बांध लिया और झूमने लगे । इस अवसर पर प्रकाश झमटानी ने "आना है तो आ" दयाल प्रियानी ने "वो जब याद आये" महेश सोनी ने "कीर्तन की  है रात" लक्ष्मण हरजानी ने "ले गई दिल गुड़िया जापान की" किशन लालवानी ने "जाने कहाँ गए वो दिन" विजय सोनी ने "तुमसे मिलना बातें करना” लक्ष्मण चेनानी ने "दो पंछी दो तिनके" मंजू चैनानी ने "कई दिन से मुझे" राजेंद्र सोनी ने होठों से छू लो तुम" कमल शर्मा ने "पल दो पल का प्यार" प्रकाश जेठरा ने "देवा ओ देवा गणपति देवा" यज्ञदत्त शर्मा ने "जीने के ये चार दिन" दिलिप बच्चानी ने "ये सम्मा है प्यार का" हरीश मसंद ने "जो तुमको हो पसंद" विजय सिंह चौहान ने "मुझे कितना प्यार है तुमसे" ऋतु मोतिरामानी ने "मै तेनु समझावा की" मीना खियालानी ने "मौसम है आशिकाना" महादेव कर्मवानी ने "कई सदियों से कई जन्मो से "शंकर लाल धनवानी ने "ज़िन्दगी प्यार का गीत है" कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर मंत्र मुग्ध कर दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ