Ticker

6/recent/ticker-posts

अखिल भारतीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान राइफल शूटिंग प्रतियोगिता शुरू

अखिल भारतीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान राइफल शूटिंग प्रतियोगिता शुरू

ओलंपिक खेलों की सफलताओं से बदलेगा देश का खेल माहौल : चंपालाल महाराज

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजगढ़ भैरव धाम के  मुख्य उपासक चंपालाल महाराज ने अखिल भारतीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने आए देश भर के निशानेबाजों को संबोधित करते हुए कहा कि ओलंपिक खेलों में लगातार भारत की सफलताओं से खेल जगत  को नया माहौल मिलेगा। युवा पीढ़ी खेलों के बदलते इस परिवेश में शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाएं। 

करणी स्पोर्ट्स शूंटिंग अकैडमी के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि महाराज चंपालाल महाराज ने कहा कि पिछले कुछ समय में खेलों को प्राथमिकता के साथ देखा जाने लगा है इससे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे खिलाड़ियों के प्रदर्शन भी बेहतर हुए हैं। उन्होंने युवा निशानेबाजों को कहा कि वर्तमान समय में बढ़ती क्षेत्र सुविधाओं का लाभ उठाते हुए देश के लिए और अधिक सम्मान अर्जित करें।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक हरीश झामनानी ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह की आयोजन से नए खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्राप्त होंगे जिससे प्रारंभिक स्तर से ही अपने प्रदर्शनों को बेहतर कर सकेंगे। 

समारोह के विशिष्ट अतिथि राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के पूर्व सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी ने कहां की अंतरराष्ट्रीय स्तर की रेंज पर देशभर से आए निशानेबाजों को एक बेहतर अवसर प्राप्त होगा जहां आधुनिक उपकरणों के साथ अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे। प्रतियोगिता के लिए अति आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक टारगेट्स उपलब्ध कराए गए हैं जिस पर 20 राइफल शूटर एक साथ प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि लगातार इस प्रतियोगिता का आयोजन अब तक राज्य स्तर पर किया जा रहा था लेकिन राइफल शूटिंग की बढ़ती लोकप्रियता के चलते पहली बार इसे अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित करना एक सुखद अनुभव है। 

इससे पूर्व प्रतियोगिता के आयोजन निदेशक हिम्मत सिंह राठौड़ ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर राजस्थानी परंपरा अनुसार साफा एवं शॉल बढ़कर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। सम्मान समारोह में निर्मल सिंह राठौड़ मनोज शर्मा अमोल प्रताप सिंह कैप्टन केसर सिंह रविंद्र कुमार, सुमन कंवर राहुल पवार शेर सिंह कुमारी मीनल हेम सिंह श्रीमती किरण चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह का संचालन अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल तकनीकी अधिकारी विनीत लोहिया ने किया। 

चंपालाल महाराज ने लोहिया का किया स्वागत

अखिल भारतीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान राइफल शूटिंग प्रतियोगिता शुरू

समारोह के मुख्य अतिथि राजगढ़ धाम के मुख्य उपासक चंपालाल जी महाराज ने बास्केटबॉल के अंतरराष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी एवं वरिष्ठ खेल पत्रकार विनीत लोहिया का मंच पर स्वागत किया उन्होंने माला पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ