Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर विकास प्राधिकरण : जिले के विभिन्न कार्यों एवं कार्य प्रणाली की समीक्षा बैठक आयोजित

अजमेर विकास प्राधिकरण : जिले के विभिन्न कार्यों एवं कार्य प्रणाली की समीक्षा बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिले के विभिन्न कार्यों एवं कार्य प्रणाली की समीक्षा के लिए जिला कलेक्टर एवं अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक का आयोजन प्राधिकरण कार्यालय में किया गया।

जिला कलेक्टर एवं अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लोक बन्धु ने समीक्षा बैठक में प्राधिकरण के बजट घोषणा 2024-25 के तहत प्रगतिरत कार्यों एवं विभिन्न विभागों को किये जाने वाले भूमि आवंटन प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा कर निर्देशित किया गया कि बजट घोषणा के समस्त कार्यों का गुणवत्तायुक्त समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई सडकों को दीपोत्सव से पूर्व हर सूरत मे दुरूस्त करवाते हुए प्राधिकरण द्वारा प्रगतिरत विभिन्न विकास कार्यों को तय समय सीमा मे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुये पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया।

उन्होंने मुख्य प्रोजेक्ट वर्क यथा नवीन प्राधिकरण भवन, मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य एवं सर्जिकल ब्लॉक निर्माण कार्य इत्यादि की प्रभावी निगरानी रखने के लिए निदेशक अभियांत्रिकी को पाबंद किया। उन्होंने प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त की जा रही विभिन्न नागरिक सेवाओं, लम्बित कोर्ट केसेज, पत्रावली स्केनिंग कार्य, नवीन योजनाओं की प्रगति, ई-फाईल एवं ई-डाक निस्तारण गतिविधियों की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि निर्धारित समयावधि मे आमजन को संवेदनशीलता के साथ सेवाएं प्रदत्त की जावे। नागरिकों की सुविधा के लिए प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही नवीन आवासीय एवं व्यवसायिक योजनाओं की सराहना की तथा भविष्य मे नवीन योजनाओं के चिन्हिकरण एवं विकसित करने के लिए निर्देशित करते हुये आय वृद्धि के लिए प्राधिकरण द्वारा नियमित रूप से नीलामी कार्यक्रम आयोजित किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने आगामी प्रस्तावित राजस्थान राईजिंग इन्वेस्टमेंन्ट समिट-2024 के संबंध मे प्रगति की समीक्षा कर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस गतिविधियों को बढावा देने के लिए निर्देशित किया। बैठक में प्राधिकरण आयुक्त नित्या के. सहित अन्य समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ