अजमेर (अजमेर मुस्कान)। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी 17 सितम्बर मंगलवार को अजमेर जिले के प्रवास पर रहेंगी। वे सुबह 9 बजे जयपुर से रवाना होंगी। उनका स्टेट हाइवे ओवर ब्रिज के निरीक्षण का कार्यक्रम है। उप मुख्यमंत्री सुबह 11 से 1 बजे तक मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव, विकास कार्यों का लोकापर्ण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यक्रम में भाग लेंगी। वे दोपहर 2 से 4 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में अजमेर व केकड़ी जिले से सम्बन्धित बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन, राजस्थान इनवेस्टमेन्ट समिट के तहत होने वाले जिला समिट की तैयारियों, अतिवृष्टि एवं एसडीआरएफ से सम्बन्धित कामकाज की समीक्षा करेंगी।
0 टिप्पणियाँ