Ticker

6/recent/ticker-posts

अजयमेरु प्रेस क्लब : कैरम टूर्नामेंट का हुआ समापन

अजयमेरु प्रेस क्लब : कैरम टूर्नामेंट का हुआ समापन

मित्तल-विर्दी की जोड़ी विजेता और अग्रवाल-अग्रवाल की जोड़ी उपविजेता रही

शिखा-रानी की जोड़ी विजेता और आभा-कृष्णा की जोड़ी उपविजेता रही

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजयमेरु प्रेस क्लब की ओर से आयोजित मेंस और वीमेंस कैरम डबल्स टूर्नामेंट रविवार को समाप्त हो गया । टूर्नामेंट के दौरान अजयमेरु प्रेस क्लब में जबरदस्त उत्साह और हलचल रही । इस दौरान किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न नहीं हुआ । सभी मैच सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए । ताज्जुब की बात यह रही कि किसी भी मैच में अम्पायरिंग की जरूरत ही नहीं पड़ी । मैच के दौरान सभी खिलाड़ियों ने अपने सीनियर खिलाड़ियों के फैसले को चुनौती नहीं दी । मैच के समय कई सदस्यों की पत्नियां भी मौजूद रहीं और अपने अपने पति का हौसला अफजाई करते हुए शुभकामनाएं दीं ।

टूर्नामेंट में डाॅ.अंकुर मित्तल और गुरजेन्द्र सिंह विर्दी की जोड़ी विजेता और डॉ.रमेश अग्रवाल और नरेश अग्रवाल की टीम उपविजेता रही । यह रोमांचक मैच रविवार की रात 10 बजे तक चला ।

इससे पहले दो सेमीफाइनल मुकाबले हुए । पहले मैच में डॉ.रमेश अग्रवाल और नरेश अग्रवाल ने राजेन्द्र गुंजल और एस.एन.अग्रवाल को पराजित किया । दूसरे सेमीफाइनल में डॉ.अशोक मित्तल और अनिल गुप्ता का मुकाबला डॉ.अंकुर मित्तल और गुरजेन्द्र सिंह विर्दी के बीच हुआ । इस मैच में मित्तल - विर्दी की जोड़ी विजयी हुई ।

दूसरी ओर महिलाओं के मुकाबले भी काफी रोमांचक रहे । शिखा गुप्ता और रानी चौधरी की जोड़ी विजेता और आभा शुक्ला और कृष्णा शर्मा की जोड़ी उपविजेता रही । इससे पहले दो सेमीफाइनल हुए । पहला सेमीफाइनल शिखा गुप्ता-रानी चौधरी और सविता चौहान-जसवीर कौर विर्दी के बीच हुआ । इसमें शिखा गुप्ता और रानी चौधरी विजयी हुई । दूसरा सेमीफाइनल शिखा गुप्ता-रानी चौधरी और विमला परिहार-ऋतु गर्ग की जोड़ी के बीच हुआ । इसमें भी शिखा गुप्ता और रानी चौधरी की जोड़ी विजयी हुई । इस प्रकार शिखा गुप्ता और रानी चौधरी ने लगातार तीन मैच जीते ।

टूर्नामेंट की सफलता के लिए राजेन्द्र गुंजल ने कैरम समिति के संयोजक देवेन्द्र जीरोता और समिति के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ