Ticker

6/recent/ticker-posts

अभिनेत्री सीरत कपूर ग्लोबल इंडिया कोट्योर वीक में शोस्टॉपर के रूप में रैंप पर बिखेरेंगी जलवा

टॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सीरत कपूर, जो अपनी शानदार अदाकारी के साथ-साथ बेमिसाल फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं, एक बार फिर चर्चा में हैं. सीरत की फैशन की पसंद हमेशा से उनके फैंस और फैशन इंडस्ट्री को चौका देती है. चाहे वो पारंपरिक कपड़े पहनें या मॉडर्न स्टाइल, सीरत का हर लुक ट्रेंड बन जाता है. उनकी सादगी और स्टाइल का अनोखा मेल हर किसी को प्रभावित करता है.

सीरत कपूर अपने फैशन के स्तर को और ऊंचा करने के लिए तैयार है, क्योंकि वो इंटरनेशनल फैशन डिज़ाइन काउंसिल द्वारा आयोजित ग्लोबल इंडिया कॉउचर वीक 2024 में शोस्टॉपर के रूप में रैंप पर चलकर अपनी अदाओं से लोगों को मन्त्रमुग्घ करने को पूरी तरह से तैयार है. मशहूर डिजाइनर वसुंधरा के लिए शोस्टॉपर बनने को लेकर सीरत ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा,

"Fashionistas, gear up for a show-stopping moment and witness the magic in motion!💃✨" 

View this post on Instagram

A post shared by Seerat Kapoor (@iamseeratkapoor)

अभिनेत्री सीरत कपूर ग्लोबल इंडिया कोट्योर वीक में शोस्टॉपर के रूप में रैंप पर बिखेरेंगी जलवा

सीरत ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि दिल्ली उनके लिए कितना खास है. एयरपोर्ट से ली गई तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा,

"A return as the Showstopper 👠⭐️ To not just to our capital but also the land which gifted me my parents. Wake up Delhi! We’re on a special schedule 💖"

View this post on Instagram

A post shared by Seerat Kapoor (@iamseeratkapoor)


मुंबई एयरपोर्ट पर दिल्ली के लिए रवाना होते वक्त पपराज़ी ने भी उन्हें कैमरे में कैद किया. वो पेस्टल पिंक पटियाला ड्रेस में मुस्कुराते हुए बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

इस घोषणा ने उनके प्रशंसकों में उत्साह भर दिया है, और हर कोई अब इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, जब सीरत कपूर रैंप पर जलवा बिखेरेंगी. सीरत का इंस्टाग्राम उनके फैशन सफर की गवाही देता है, जहाँ हर पोस्ट के साथ उनका स्टाइल और भी निखरता दिखाई देता है. चाहे वो ग्लैमरस गाउन हो या कैज़ुअल ड्रेस, सीरत ने हमेशा अपने लुक को नया, साहसी और प्रेरणादायक बनाए रखा है.

जैसे-जैसे हम इस खास रैंप वॉक का इंतजार कर रहे हैं, ये साफ है कि सीरत कपूर एक सच्ची फैशन आइकॉन हैं और उनका फैशन सेंस हमेशा सुर्खियों में रहता है. उनका ये नया फैशन लुक ज़रूर सबकी नज़रें खींचेगा और वो एक बार फिर अपनी छाप छोड़ेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ