Ticker

6/recent/ticker-posts

अभिनेत्री अनुभा अरोरा एक्शन थ्रिलर फिल्म युध्रा में आएगी नजर

Actress-Anubha-Arora-will-be-seen-in-the-action-thriller-film-Yudhra

अभिनेत्री अनुभा अरोरा एक्शन थ्रिलर फिल्म युध्रा में मलविका मोहनन और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ आएगी नजर

अनुभा अरोरा ने अपनी आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म 'युध्रा' में अपने किरदार के बारे में किया खुलासा

Actress-Anubha-Arora-will-be-seen-in-the-action-thriller-film-Yudhra

अजमेर मुस्कान :
अनुभा अरोरा, जो 'तेरा क्या होगा लवली' में अपने प्रमुख किरदार के लिए जानी जाती हैं, अभिनेत्री ने इलियाना डिक्रूज, रणदीप हुड्डा, वरुण शर्मा और कई अन्य कलाकारों के साथ काम किया था। यह फिल्म इस साल मार्च में रिलीज हुई थी। अनुराधा को 'जनहित में जारी' में नुसरत भरूचा के साथ और 'सैटेलाइट शंकर' जैसी फिल्मों में भी देखा गया था। अब वह अपनी आगामी फिल्म 'युध्रा' में हमें फिर से प्रभावित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस फिल्म में अनुभा बॉलीवुड के प्रतिभाशाली कलाकार मालविका मोहनन और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है जिसे रवि उदयावर ने निर्देशित किया है।

अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए अनुभा  ने कहा, "मैं फिल्म में शिल्पी का किरदार निभा रही हूं। हालांकि मैं ज्यादा कुछ नहीं बता सकती, लेकिन इतना कह सकती हूं कि यह एक प्यारा किरदार है जो फिल्म में एक क्यूपिड (cupid) का काम करता है। मैं इस विशाल प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं क्योंकि इससे मुझे खुद को एक अभिनेता के रूप में नए तरीकों से खोजने का मौका मिला, खासकर सिद्धांत और मालविका जैसे कलाकारों के साथ काम करने का भी मौका मिला। मैं दर्शकों के रिस्पांस को देखने के लिए उत्साहित हूं, लेकिन इतना जरूर कह सकती हूं कि यह अनुभव अद्भुत रहा और फिल्म निश्चित रूप से दर्शकों को रोमांचित कर देगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ