Ticker

6/recent/ticker-posts

रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त संग्रह

85 व्यक्तियों की मधुमेह जांच

रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त संग्रह

जोधपुर (अजमेर मुस्कान) ।
लायंस क्लब जोधपुर आगाज द्वारा शनिवार को बीएसएफ के कंपोज् हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर और मधुमेह जांच शिविर संभागीय अध्यक्ष लायन किरण बिहानी के संयोजन में लगाया गया । जिसमे 51 यूनिट रक्त संग्रह किया गया एवम 85 व्यक्तियों की शुगर जांच की गई ।

रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त संग्रह

डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम मधुमेह स्वास्थ्य चेतना के तहत आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए शिविर लगाया गया । बीएसएफ के डीआईजी राजपाल सूद, चंडीगढ़ एवम् लायंस क्लब के मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन डॉ संजीव जैन, जोधपुर ने शिविर का विधिवत शुभारंभ किया । इस अवसर पर जोधपुर बीएसएफ फ्रंट के आईजी एम एल गर्ग  जोधपुर बीएसएफ के (कमपोज हॉस्पिटल) डीआईजी डॉक्टर हेमंत राजू ने शिविर का अवलोकन किया । क्लब आगाज के सदस्यों ने अतिथियों को माला पहनाकर मोमेंटो  देकर स्वागत किया । अतिथियों ने ब्लड डोनेशन क्यों करना चाहिए उसका क्या महत्व है इसके बारे में बहुत ही ज्ञानवर्धक जानकारियां दी ।   कैंप में  सीमा सुरक्षा प्रहरियों ने 51 यूनिट ब्लड डोनेट किया ।  85 लोगों की शुगर की जांच की गई, जिनमे छः नए रोगी की पहचान की गई । ब्लड कलेक्शन करने वाली टीम का भी माला पहनाकर सम्मान किया । शिविर में क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन राजेंद्र खत्री की भी अधिकारिक यात्रा संपन्न कराई गई । 

रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त संग्रह

क्लब अध्यक्ष लायन मंजू बजाज,  कोषाध्यक्ष लायनअनीता मेहता,  लायन मंजू जोशी, लायन सुधा मेहता, लायन शशि त्रिवेदी, लायन नीलम मेहता, लायन शांति चोपड़ा, लायन मंजू  मेहता, लायन ललिता बाफना सहित अन्य ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । शिविर में अन्य क्लब्स से लायन आशीष माथुर, लायन सुरेश गुप्ता, लायन वीरू राम ने आकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया । शिविर समापन पर सेवा और संस्कार की भावना के साथ सभी का आभार व्यक्त किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ