Ticker

6/recent/ticker-posts

पसंदीदा पर्यटक स्थल को दे सकते हैं वोट, मिलेगी विश्व स्तरीय सुविधाएं

देखो अपना देश पिपल‘स चॉईस-2024

पसंदीदा पर्यटक स्थल को दे सकते हैं वोट, मिलेगी विश्व स्तरीय सुविधाएं

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के द्वारा चलाए जा रहे नवाचार कार्यक्रम देखो अपना देश पिपल‘स चॉइस-2024 में अपने पसंदीदा पर्यटक स्थल पर विश्व स्तरीय सुविधाएं विकसित करवाने के लिए वोट दे सकते हैं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी ने बताया कि व्यक्तियों का ध्यान देश के पर्यटक स्थलों की ओर आकर्षित करने एवं देश के पर्यटक स्थलों को विश्व के प्रमुख पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देखो अपना देश पिपल‘स चॉईस-2024 कार्यक्रम लांच किया गया है। आमजन द्वारा चुने गए सर्वोत्तम पर्यटक स्थल में विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। समस्त व्यक्ति देखो अपना देश पिपल‘स चॉईस-2024 की वेबसाईट https://innovateindia.mygov.in/dekho-apna-desh/ पर जाकर वोट नॉउ में पंजीकरण कर अपना पसंदीदा पर्यटक स्थल को वोट कर सकते हैं। इसमें आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, विरासत, प्रकृति, वन्यजीव, एडवेन्चर तथा अन्य गतिविधियों के लिए सर्वोत्तम पर्यटक स्थल का चुनाव कर सकते हैं। इससे आमजन की भागीदारी पर्यटक सुविधाओं को बढ़ाने के लिए उपयोगी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ