Ticker

6/recent/ticker-posts

दो दिवसीय लायंस क्वेस्ट कार्यशाला 24 से

शिक्षको को देंगे संस्कार एवम् नैतिक मूल्यों का प्रशिक्षण

शिक्षको को देंगे संस्कार एवम् नैतिक मूल्यों का प्रशिक्षण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के लायंस क्वेस्ट शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला 24- 25 अगस्त को कोटड़ा स्थित सेंट्रल एकेडमी के सभागार में आयोजित किया जाएगा । डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर शौर्य के तत्वावधान में होने वाले इस वर्कशॉप का उद्धघाटन सत्र शनिवार को सुबह 9:15 बजे होगा, जिसके मुख्य अतिथि पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया , प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री, विशिष्ट अतिथि उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग होंगे । लायंस क्वीस्ट के प्रांतीय सलाहकार पूर्व प्रांतपाल लायन सुधीर सोगानी, प्रांतीय इंचार्ज उपप्रांतपाल द्वितीय लायन निशांत जैन, प्रांतीय सभापति लायन अंजली नेनावटी, लायंस क्वेस्ट की एरिया इंचार्ज लायन अंशु बंसल के सानिध्य में प्रशिक्षण कार्य होगा । अपने अनुभव को प्रतिभागियों से शेयर करेंगे । कार्यक्रम संयोजक लायन राजकुमारी पांडे ने बताया कि शिक्षको को लायन नीधि नागरथ, लायन नीधि नागर प्रशिक्षक के में रूप में प्रशिक्षण देगी । कार्यशाला का समापन रविवार को सांय 4.15 होगा, जिसके मुख्य अतिथि पूर्व प्रांतपाल लायन अरविंद शर्मा होंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ