Ticker

6/recent/ticker-posts

जो वादा किया, पूरा किया, अजमेर के विकास की नई कहानी लिखेंगे : देवनानी

जो वादा किया, पूरा किया, अजमेर के विकास की नई कहानी लिखेंगे : देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष ने मीट द प्रेस में की मीडियाकर्मियों से चर्चा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि पिछले दो दशकों मेें हमने अजमेर शहर के विकास का जो रोड़मैप तैयार किया, उसे पूरा किया जा रहा है। नई सरकार ने अजमेर के विकास के लिए कई सौगातें दी गई हैं। इस बार हम सुनियोजित विकास की नई कहानी लिखेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को मीट द प्रेस में अजमेर के मीडियाकर्मियों के साथ चर्चा की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य बजट में अजमेर के लिए कई अहम घोषणाएं की गई हैं। शिक्षा, रोजगार, पर्यटन, पेयजल सशक्तिकरण, सड़क सुदृढ़ीकरण, आईटी और ऎसे ही अन्य विविध क्षेत्रों में अजमेर को सुनियोजित तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा। बजट घोषणाओं पर नियत समय में काम होगा। इनकी नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।

उन्होंने कहा कि बजट में अजमेर के लिए गोयला से नसीराबाद के मध्य पाइप लाइन का कार्य 34 करोड़ 95 लाख रूपए की लागत से करवाया जाएगा। इसी तरह थड़ोली, केकड़ी, गोयला एवं नसीराबाद पम्प हाउस को डबल फीडर से जोड़कर बस्र्ट ट्रांसफर सिस्टम लगाने का कार्य 5 करोड़ 60 लाख रूपए से होगा।

अजमेर शहर की विभिन्न सड़कों के निर्माण के कार्य के लिए 30 करोड़ रूपए व्यय होंगे।

इसी प्रकार अजमेर के पृथ्वीराज नगर योजना में सड़क निर्माण कार्य 3 करोड़ 97 लाख रूपए से होगा। अजमेर शहर में वर्षा जल निकासी व्यवस्था में सुधार के कार्य 44 करोड़ रूपए से होंगे।

इसी प्रकार ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे जयपुर-किशनगढ़-अजमेर-जोधपुर 350 किमी. की, कोटपूतली-किशनगढ़ 181 किमी. की, जयपुर-भीलवाड़ा 193 किमी. की, ब्यावर-भरतपुर 342 किमी की तथा अजमेर-बांसवाड़ा 358 किमी की डीपीआर प्रस्तावित की गई है। यात्रियों की सुविधा एवं रोडवेज की कार्य कुशलता बढ़ाने की दृष्टि से अजमेर मुख्यालय पर आधुनिकतम सुविधायुक्त बस पोर्ट स्टेण्ड का निर्माण करवाया जाएगा। शहरी टर््रांसपोर्ट सेवाओं में विस्तार एवं सुदृढीकरण के लिए अजमेर में सिटी टर््रांसपोर्ट के लिए चरणबद्ध रूप से जीसीसी मॉडल आधारित इलेक्ट्रीक बसों का क्रय किया जाएगा। साथ ही ई-बसों के सुगम संचालन के लिए मोडर्न सेल्टर कम चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर कोरिडोर एवं सरोवर परिक्रमा मार्ग के विकास कार्य होंगे। किशनगढ़ में फ्लांइग ट्रेनिंग स्कूल शुरू किया गया है।

उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए अजमेर के इंजीनियरिंग कॉलेज का उन्नयन कर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी (आरआईटी) स्थापित होंगी। अजमेर एवं किशनगढ़ की आईटीआई में थ्रीडी प्रििंटंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, फाइबर टू होम टेक्नीशियन, मल्टीमीडिया एवं एनीमेशन से संबंधित नवीन ट्रेड यथा आवश्यकता आरंभ करने का प्रावधान बजट में है। जेएलएन चिकित्सालय में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक की स्थापना होगी। अजमेर में आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना होगी। हरिभाऊ उपाध्याय नगर कोटड़ा में नया पुलिस थाना बनेगा। बीसलपुर बांध से मोर सागर की लिंक का कार्य किया जाएगा।

देवनानी ने कहा कि अजमेर जिला मुख्यालय पर एथेलिटिक्स खेल अकादमी एवं स्पोर्टस क्ल्ब की स्थापना होगी। अजमेर की औषधि निर्माण रसायन शालाओं  का ऑटोमेशन करते हुए नवीन मशीनें स्थापित की जाएगी।कोटडा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सैटेलाईट चिकित्सालय में क्रमोन्नयन।

इसी प्रकार अजयसर में लैपर्ड सफाई, चामुंडा माता मन्दिर पर रोप व एवं अन्य विकास कार्य भी करवाएं जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ