अजमेर (अजमेर मुस्कान)। बुधवार को हरियाली तीज के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष संगीता शर्मा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा अजमेर मुख्यालय के समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण परिसर में सघन वृक्षारोपण किया गया। संगीता शर्मा ने वृक्षों की महत्ता एवं प्रकृति में वृक्षों की आवश्यकता के बारे में विस्तृत रूप से बताया। वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से ग्रीन हाउस प्रभाव, जलवायु परिवर्तन एवं वर्षा की अनियमितता से हो रहे विश्वव्यापी नुकसान के बारे में भी चिंता जताई। साथ ही सभी न्यायिक अधिकारियों से आग्रह किया कि अधिकाधिक वृक्षारोपण किया जाए।
इस अवसर पर पारिवारिक न्यायालय संख्या एक के न्यायाधीश राजीव बिजलानी, पारिवारिक न्यायालय संख्या 2 के न्यायाधीश रामेश्वर प्रसाद चौधरी, श्रम न्यायालय के न्यायाधीश अनुपमा बिजलानी, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश एक के दिनेश नागौरी एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शालिनी शर्मा सहित अजमेर मुख्यालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ