Ticker

6/recent/ticker-posts

साइबर ठगों का शिकार होने से बचने के लिए लालच में बिल्कुल न फंसें : एसपी अजमेर

साइबर ठगों का शिकार होने से बचने के लिए लालच में बिल्कुल न फंसें : एसपी अजमेर

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई

पुलिस अधीक्षक अजमेर ने साइबर-सुरक्षा के प्रति जागरूक किया

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर के सभागार में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा समस्त स्टाफ को वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति सजग रहने के लिए चेताया। उन्होंने एक व्यावहारिक भाषण देते हुए कहा कि सोशल मीडिया व्यक्ति के जीवन को सुविधा संपन्न तथा आराम दायक बनाने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है, परंतु दुःखद बात यह है कि यह मनुष्य को अपना गुलाम बना रही है। साइबर अपराधी इसका भरपूर दुरुपयोग कर रहे हैं और लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं।

साइबर ठगों का शिकार होने से बचने के लिए अति आवश्यक है कि उनके द्वारा दिए गए लालच में बिल्कुल न फंसें। अपने घर के संस्कार इतने उत्तम हों कि बेटे तथा बेटियाँ परिवार के मुखिया की बात मानें। घर के सदस्य आपस में बातचीत करें। मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग में समय की बरबादी से बचें। 

इस कार्यक्रम के आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश जैन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर अजय देशपांडे ने पुलिस अधीक्षक के भाषण की भूरि-भूरि सराहना की तथा उन्हें और प्रकाश जैन को स्मृति- चिह्न भेंट कर आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ