Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधु सभा गुजरात व दिल्ली के प्रभारी बने तीर्थाणी

सिंधु सभा गुजरात व दिल्ली के प्रभारी बने तीर्थाणी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगतराम छाबड़ा के निर्देशानुसार सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजमेर निवासी महेन्द्र कुमार तीर्थाणी को गुजरात व दिल्ली प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है। राष्ट्रीय महामंत्री राजेश वाधवाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन की गतिविधियों, मातृ मशक्ति व युवाओं को जोड़ने के कार्य हेतु संगठन के अलग-अलग पदाधिकारियोॅ को जिम्मेदारी दी गई है। तीर्थाणी राजस्थान में सभा के विभिन्न पदों पर रहते हुए राष्ट्रीय मंत्री व वर्तमान में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, जिन्हें गुजरात व दिल्ली प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार सोपा गया है।

प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी ने बताया कि तीर्थाणी महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन, महंत स्वरूपदास उदासीन, महंत हनुमानराम सहित अन्य संत महात्माओं के सानिध्य में सिंधु सभा के साथ पूज्य सिंधी पंचायत, सामाजिक व धार्मिक संगठनों की गतिविधियों में लंबे समय से सक्रिय सेवा कर रहे हैं, जिन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ इन प्रदेशों की जिम्मेदारी मिलने से राजस्थान के संगठन के कार्यक्रमों को अन्य प्रदेशों में भी बढ़ाया जाएगा।

तीर्थाणी को जिम्मेदारी मिलने पर प्रदेश महामंत्री ईश्वर मोरवाणी, प्रदेश भाषा व साहित्य मंत्री डॉ प्रदीप गेहणी, प्रदेश पदाधिकारी शोभा बसंताणी, वंदना वजीराणी, जोधराज तनवाणी, कोकिलाबेन, मूलचंद बसताणी, डॉक्टर कैलाश शिवलाणी, नवल किशोर गुरनाणी, दीपेश समनाणी, हीरालाल तोलाणी, मोहन तुलसियाणी, कवॅल प्रकाश किशनानी, नरेंद्र बसराणी, महेश टेकचंदाणी, मनीष ग्वालाणी, रमेश वलीरामाणी, लखमीचंद किशनाणी, सुरेश कटारिया, वीरुमल पुरसवाणी, दिलीप ज्ञानचंदाणी, गिरधारी ज्ञानाणी, घनश्याम हरवाणी, घनश्याम मेघवाणी, टीकम पारवाणी, मोहन आलवाणी ने सभा के केंद्रीय पदाधिकारियोॅ का आभार प्रकट करते हुए तीर्थाणी को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई व शुभकामना दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ