अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नगीना बाग स्थित स्वामी दादूराम साहेब जतोई दरबार में संत बाबा होतूराम साहिब का 65वां वर्सी महोत्सव 30 अगस्त से 1 सितंबर तक तीन दिवसीय धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया जाएगा।
दरबार के सेवादार फतनदास ने बताया कि 30 अगस्त से 01 सितंबर तीनों दिवस सुबह 6:30 बजे से 8:30 बजे तक सुखमनी साहब का पाठ एवम आसदीवार होगी । सुबह 10 बजे से अखंड पाठ साहब आरंभ होगा उसके बाद शबद कीर्तन होंगे । शाम 7:30 से 9 बजे तक आरती व प्रार्थना होगी । 31अगस्त को सुबह 10 बजे से आरती व प्रार्थना पूजा व श्री झूलेलाल का बहिराणा साहब का आयोजन किया गया। जिसमें दीपक लखवानी बहिराणा मंडली खेरथल द्वारा शानदार भजनों एवं पंजड़ों की प्रस्तुति दी जाएगी ।
प्रकाश जेठरा ने बताया कि 1 सितंबर को 10 बजे से अखंड पाठ सब का भोग सत्संग शब्द कीर्तन होंगे एवं दोपहर 12 बजे से आम भंडारा (लंगर) होगा एवं उसके बाद वर्सी महोत्सव का समापन होगा ।
0 टिप्पणियाँ