Ticker

6/recent/ticker-posts

अंगदान के लिए स्वप्रेरित होकर करें संकल्प : डॉ. चौधरी

अंगदान के लिए स्वप्रेरित होकर करें संकल्प : डॉ. चौधरी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर के वरिष्ठ गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. रणवीर सिंह चौधरी ने कहा कि अंगदान करने का संकल्प जीते जी करना होता है किन्तु आपात स्थिति में यही संकल्प बढ़ा त्याग बन जाता है और जीवन के बाद भी किसी के जीवन में रोशनी भर जाता है। रक्तदान की तरह ही अंगदान करने के लिए स्वप्रेरित होकर संकल्प करने से ही हम दूसरे के जीवन को खुशियों से भर सकते हैं।

डॉ. रणवीर सिंह चौधरी फायसागर मार्ग स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र दो के सभागार में अंगदान दिवस पर आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में सीआरपीएफ के जवानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जवानों को किसी भी भ्रांति में पड़े बिना अंगदान का संकल्प करने को प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ी है। आमजन स्वप्रेरित होकर रक्तदान कर रहा है। उसी तरह हमें अंगदान को भी ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करना होगा। एक व्यक्ति स्वयं तो अंगदान का संकल्प लें ही रहा है, साथ ही दूसरों को भी अंगदान के लिए प्रोत्साहित करें।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर हार्ट, लीवर, किडनी, आंखे, पैनक्रियाज व अन्य अंगों की मांग काफी ज्यादा है। जबकि उपलब्धता बहुत सीमित। प्रतिवर्ष दो लाख किडनियों की आवश्यकता होती है। इनकी तुलना में महज वर्ष 2022 में 11522 किडनी ही जरूरतमंदों को उपलब्ध हो सकी। इसी तरह 30 से 50 हजार हार्ट और लीवर की मांग के तुलना में उपलब्धता बहुत सीमित है। अंगदान को लेकर आमजन में कई तरह की भ्रांतियां है, हमें इन भ्रांतियों को दूर करना होगा।

जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के ग्रुप केंद्र दो के डीआईजी मेडिकल डॉ संदीप पाटोंडीकर की प्रेरणा से कमांडेंट मेडिकल डॉ वी के सिंह के संयोजन में हुआ। इस मौके पर कमांडेंट ग्रुप केंद्र दो श्रीराम मीणा का भी सान्निध्य मिला। श्रीराम मीणा ने सभी उपस्थित जवानों को अंगदान के लिए संकल्प भी कराया। कार्यक्रम में मित्तल हॉस्पिटल के सीनियर जनसम्पर्क प्रबंधक युवराज पाराशर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ