छात्राओं का इंटर कॉलेज मेला भी भरेगा, होंगी विविध प्रतियोगिताएं
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लघु उद्योग भारती महिला इकाई, अजमेर की ओर से आगामी 1 से 7 सितम्बर तक वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में स्वयंसिद्धा मेला आयोजित होगा। मेले का शुभारंभ 1 सितम्बर को सुबह साढ़े दस बजे अजमेर नगर निगम की मेयर ब्रजलता हाड़ा के हाथों फीता काटकर किया जाएगा। मेला उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता लघु उद्योग भारती महिला इकाई की सचिव अंकिता कुमावत करेंगी। इसके अतिरिक्त अजमेर जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के संयुक्त सचिव धर्मेन्द्र कुमार शर्मा एवं सहायक आयुक्त टीनू शर्मा का सभी को सान्निध्य मिलेगा।
लघु उद्योग भारती महिला इकाई की अध्यक्ष सीए दिव्या सोमानी ने बताया कि सुबह दस बजे से शाम दस बजे तक चलने वाले इस मेले का उद्देश्य महिला उद्यमियों और युवा नवप्रवर्तकों के लिए अपने उत्पादों, विचारों और प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक जीवंत मंच तैयार करना है। इस मेले में अमृतसर, जयपुर, कोटा, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़, पुष्कर सहित विभिन्न शहरों के प्रतिभागियों द्वारा स्टाल लगाई जाएंगी।
सचिव अंकिता कुमावत ने बताया कि नई जनरेशन को उद्यमशीलता के लिए प्रेरित करने तथा उद्यमिता के क्षेत्र में अपने कौशल को विकसित करने के लिए बढ़ावा देने के नजरिए से अरबन हाट बाजार परिसर में ही अजमेर के विविध कॉलजों की छात्राओं का इंटर कॉलेज मेला भी आयोजित होगा। जिसमें सातों दिन विविध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। जिनमें रंगोली, स्टेण्ड अप कॉमेडी, स्किट, पेंटिंग, माइम, मेहंदी, नुक्कड़ नाटक, गायन, वाद विवाद, काव्य, फायरलेस कुकिंग, फेंसी ड्रेस, डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, फैशन शो शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 7 सितम्बर को गणेश चतुर्थी के दिन शाम को 7 से 9 बजे तक डांडिया नाईट आयोजित की जाएगी।
कोषाध्यक्ष शिल्पी जैन ने बताया कि स्वयंसिद्धा मेला अपने आप में एक अनूठा मेला होगा। मेले में होम डेकोर, एसेसरीज, हैंडमेड आइटम, गिफ्ट, क्राफ्ट, ज्वैलरी, फैशन, फूड एवं बैग आदि से संबंधित बहुत से अनूठी स्टाल होंगी। लघु उद्योग भारती महिला इकाई की संरक्षक मृदुला मित्तल ने बताया कि इस मेले को सफल बनाने के लिए बहुत से लघु उद्योग व्यवसायी परिवारों ने अपना भरपूर समर्थन व्यक्त किया है। आने वाले त्योहारी सीजन से पहले लगने वाले इस अनूठे मेले को लेकर काफी उत्साह है।
0 टिप्पणियाँ