Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धू सभा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 7 सितम्बर को जयपुर में

सिन्धू सभा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 7 सितम्बर को जयपुर में

प्रथम प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। भारतीय सिन्धु सभा राजस्थान न्यास की एक बैठक प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी की उपस्थिति में हासीबाई धर्मशाला में आयोजित की गई जिसमें प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 7 सितम्बर व प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन 8 सितम्बर को गीता भवन जयपुर में आयोजन के बारे में चर्चा की।

वाधवाणी ने कहा कि प्रदेश बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी, संभाग, जिला, महानगर व नगर के अध्यक्ष, मंत्री के साथ युवा व मातृशक्ति के पदाधिकारी उपस्थित रहेगें व संगठन की गतिविधियों पर चर्चा, सदस्यता अभियान, राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद की ओर से डिप्लोमा, सर्टीफिकेट व एडवास कोर्स की क्लासेस लगाना व परिचय सम्मेलन की व्यवस्थाओं पर निर्णय लिये जायेगें।

प्रथम प्रदेश परिचय सम्मेलन की तैयारियां

प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि 8 सित्मबर को आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय युवक युवती सम्मेलन की तैयारियों पर अलग अलग कमेटियों से चर्चा की जा रही है। 14 अगस्त तक पंजीयन होने वाले फार्मों से युवक युवतियों के विवरण तैयार किये जा रहे हैं और एक रंगीन स्मारिका का प्रकाशन करवाया जा रहा है जो सम्मेलन में उपस्थित होने वाले प्रतिभागियों को वितरित की जायेगी। सम्मेलन को सफल बनाने के लिये महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन व प्रेम प्रकाश श्री अमरापुर के मण्डलाचार्य स्वामी भगतप्रकाश जी के साथ संत महात्माओं का आर्शीवाद मिल रहा है। सम्मेलन के लिये अलग अलग कमेटियों का गठन किया गया है जिसमें पंजीयन, मंच व्यवस्था, संचालन समिति, स्वागत समिति, आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, यातायात समिति जोडा गया है।

महानगर जयपुर संरक्षक विष्णुदेव सामताणी ने कहा कि सम्मेलन में उपस्थित होने वाले प्रतिभागियों को 1 सितम्बर तक आनलाइन अपनी सहमति प्रदान करने पर ही स्थान उपलबध करवाया जायेगा व स्मारिका दी जायेगी। मंच पर परिचय हेतु चार वर्ग में बनाये गये हैं।

बैठक में सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन की जयंती पर जीवन परिचय प्रदेश मंत्री (युवा) मनीष गुवालाणी, संभाग प्रभारी मोहन तुलस्यिाणी ने आराध्यदेव झूलेलाल चालीहो व मातृशक्ति अध्यक्ष रूकमणी वतवाणी ने थदडी सतह त्यौहार पर विचार प्रकट किये। जिला मंत्री रमश वलीरामाणपी ने स्वागत भाषण व आभार महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी ने प्रकट किये। संचालन महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने किया।

बैठक में भगवान पुरसवाणी, हरकिशन टेकचंदाणी, अंजली हरवाणी कुमकुम छतवाणी, नरेन्द्र सोनी, मोहन कोटवाणी, सीमा रामचंदाणी, प्रियंका पंजवाणी, जेठी चोथवाणी, भारती पेसवाणी, लक्ष्मी माखीजाणी ने भी अपने विचार प्रकट किये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ