Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान : संत महात्माओं के मार्गदर्शन में होगा समारोह

श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान : संत महात्माओं के मार्गदर्शन में होगा समारोह

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
स्वामी हिरदारामजी की प्रेरणा व आशीर्वाद से श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह आयोजन के संदर्भ में सिंधी समाज से जुड़ी विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की बैठक रसोई बैक्वेट हॉल, स्वामी कॉम्पलेक्स, कचहरी रोड पर महेश तेजवानी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। यह आयोजन ताराचंद हुंदलदास खानचंदानी सेवा संस्था श्री अमरापुर सेवा घर, सिंधी समाज महासमिति, सांई बाबा मंदिर अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

संस्था अध्यक्ष व संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में अजमेर की 30 संस्थाओं इस समारोह में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में इसकी जानकारी पहुंचे इस संदर्भ में प्रचार सामग्री के साथ पोस्टर विमोचन किया गया। इस आयोजन में अप्रवासी भारतीय सुरेश रामनानी द्वारा पत्नी पूर्णिमा रामनानी की स्मृति में सहयोग रहेगा व अजमेर व अन्य भामाशाहों का सहयोग मिल रहा है।  

संत महात्माओं के मार्गदर्शन में होगा कार्यक्रम

सभी संत महात्माओं महन्त स्वरूपदास, महन्त हनुमानराम, स्वामी ईसरदास, स्वामी आत्मदास, स्वामी अर्जुनदास, योगी गोरधननाथ, स्वामी राम प्रकाश, दादा नारायणदास, भाई फतनदास के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया जायेगा।

सिंधी समाज अजमेर की 30 पंचायत, संगठन व संस्थाओं का रहेगा योगदान

अजमेर की सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं भूमिका अदा करेंगी जिसमे झूलेलाल मंदिर प्रेमप्रकाश आश्रम मार्ग, भारतीय सिन्धु सभा अजयमेरू, सिन्धु समिति अजमेर, अजमेर सिंधी सेंट्रल महासमिति, अजयनगर सिन्धी समाज, वैशाली सिन्धी सेवा समिति, पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशाील, आदर्श सिन्धी पंचायत, आदर्श नगर, सिन्धी लेडिज क्लब अजमेर, सिन्धु विकास समिति, चंदवरदायी, सिन्धु सोशल वेलफेयर सो. नाका मदार, इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर, अजमेर, सिन्धु ज्योति सेवा समिति, अजमेर, झूलेलाल सेवा समिति, जे.पी. नगर, नवयुवक सेवा मण्डल-आशा गंज, पूज्य सिन्धी पंचायत धोला भाटा, संत कंवरराम मंडल, अजमेर, सिंधी युवा संगठन, अजमेर, पूज्य पंचायत सब्जी मंड़ी, श्री आलकेश्वर महोदव मंदिर अम्बे विहार, पूज्य पारब्रहम सेवा ट्रस्ट, सिन्धी समाज रामगंज, क्षेत्रिय सिन्धी समिति फायसागर रोड, सिन्धी इतिहास व साहित्य शोध संस्थान, जय झूलेलाल सेवा समिति बी.के. कौल, पूज्य सिन्धी पंचायत शास्त्री नगर, सिन्धी बोली विकास समिति, अजमेर, झूलेलाल सेवा मण्डली वैशाली नगर, द स्मार्ट अजमेरियन सहित आदर्श नगर व पंचशील महिला मंडल भी अपनी सेवाऐं देगी।

बैठक में शंकर बदलानी, प्रकाश जेठरा, डॉ. भरत छबलानी, रमेश टिलवानी, हरकिशन टेकचंदानी, जयप्रकाश मंघाणी, भगवान साधवाणी, नरेश केवलरामानी, हर्ष केवलरामानी, घनश्यामदास टेहलानी, हरीराम कोडवानी, जे.डी वरदानी, लाल नथानी, महेश इसरानी, रमेश मेघानी, प्रकाश हिगोंरानी, घनश्याम टेहलानी, राम बलवानी, पुरषोतम तेजवानी, आसनदास परनामी, प्रकाश कुमार हासानी, ईसर भम्भाणी, जगदीश अबीचन्दानी, हरीश रामनानी, सुनील खानचंदानी, महेश कुमार, सुरेश केवलरमानी, दयाल शेवानी, रमेश एच लालवानी, तुलसी सोनी, विनोद आसनानी, प्रकाश छबलानी, आदि समाजबंधु उपस्थित थे।

सह संयोजक व महासचिव हरी चंदनानी ने बताया कि पंजीयन का कार्य अमरापुर सेवा घर, प्रगति नगर, मो. 9251003143, 8824913577, स्वामी कॉम्पलेक्स, तृतीय तल, मो. 9829070059, हरी चंदनानी, 39 इंक्कम टैक्स कॉलोनी, वैशाली नगर, मो. 9649750811, सांई बाबा मंदिर, अजय नगर मो. 9829071720, मंगलम् एजेन्सी केसरगंज मो. 9414007069 जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ